आरएसएस हरिद्वार की वीर सावरकर शाखा के बाल स्वयंसेवकों ने मनाया शरद पूर्णिमा कार्यक्रम’

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


हरिद्वार, 25 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की हरिद्वार नगर में कनखल मंडल की गुरुबक्श विहार पार्क में लगने वाली वीर सावरकर शाखा के बाल स्वयंसेवकों ने शरद पूर्णिमा कार्यक्रम धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम के अयोजन के निमित्त स्थानीय बाल स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर दो मुट्ठी चावल और पांच रुपया शुल्क एकत्र किया। उसके बाद सबके लिए खीर बनायी। 100 से अधिक बाल स्वयंसेवकों और स्थानीय परिवारों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता तरूण वालिया ने की

इस दौरान आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्री पदम सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल स्वयंसेवकों के गणगीत व एकल बाल गीत से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदम् सिंह ने कहा कि सबको वीर सावरकर के विषय में जानकारी लेनी चाहिए। समाज में अच्छा व्यवहार करना संघ के स्वयंसेवकों की पहचान है। उन्होंने शरद पूर्णिमा और महर्षि बाल्मीकि के महत्त्व के विषय में भी जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तरुण वालिअ ने कहा कि समाज और धर्म के प्रति सजग रहकर सबको जागरूक करना सभी का कर्तव्य है।

कार्यक्रम के समापन पर शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मिीकि के विचारों का समाज में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया गया और सभी को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर डा.प्रेमचन्द शास्त्री, नगर प्रचारक रमेश, नगर कार्यवाह अुनराग वत्स, नगर बौद्धिक प्रमुख राजेश अग्निहोत्री, शाखा कार्यवाह देवांश, मुख्य शिक्षक नमन, मंडल कार्यवाह ओमदत्त, मनोज पाल सह जिला सोशल मीडिया प्रमुख, अंकुर राजपूत, प्रदीप, राहुल वत्स, अर्पित, सह मंडल कार्यवाह, स्थानीय पार्षद शुभम मैंदोला, मिंटू राणा, संजीव जखमोला, शुभम धिमान, अराध्या, अंकुर कुश, सौरभ सारस्वत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *