अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की भेंटवार्ता
1 मार्च हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंटवार्ता मिलकर कुम्भ मेले के स्थायी कार्यो व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कीं। मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के दौरान श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि सभी 13 अखाड़ो के स्थायी कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ किये जाये क्योकि कुम्भ मेला प्रारम्भ होने मे कम समय रह गया है। देश भर से लाखो संत व नागा साधु हरिद्वार कुम्भ मेले मे शामिल होते है। ऐसे मे अखाडो के स्थायी कार्य न होने से संत महापुरूषो को कठिनाइयो का सामना करना पड़ेगा। सभी अखाड़ो के स्थायी कार्य समय से पूर्ण किया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्हाने कहा कि कुम्भ की व्यवस्थाओ से जुड़े सभी कार्यों मे तेजी लायी जाये। हाईवे निर्माण के साथ ही बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्थाओ को जल्द पूरा किये जाये। उन्हाने कहा कि तुलसी चैक स्थित निरंजनी अखाडे़ की भूमि को कब्जा मुक्त किया जाये साथ ही सभी अखाड़ो की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को भी कब्जा मुक्त कराया जाये। चर्चा के दौरान उन्होने यह भी कहा कि महाकुम्भ मेले के विकास कार्यो के लिये अतिरिक्त बजट प्रदान किये जाने हेतु अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सभी 13 अखाड़ो को यथाशीघ्र सुरक्षा प्रदान की जाये और जिन अखाड़ो मे विवाद चला आ रहा है वहां अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।


