समाज के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहेगेंः मांगेराम

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार सेन समाज धर्मशाला को हाईटेक किया जाएगाः धर्मपाल
अखिल भारतीय सेन समाज धर्मशाला त्रिवर्षीय चुनाव सम्पन्न
अध्यक्ष मांगे राम, महामंत्राी धर्मपाल सिंह ठेकेदार, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश बने

हरिद्वार। अखिल भारतीय सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट समिति नया हरिद्वार का त्रिवर्षीय चुनाव, चुनाव अधिकारियो बाबू बनवारी लाल , राकेश सहल और मूलचंद प्रधान की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रांतों से आये सेन समाज के लोगों ने भाग
लिया।

सेन समाज के लोगों ने अध्यक्ष मांगे राम मुनीम, महामंत्री धर्मपाल सिंह ठेकेदार और कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश को चुना गया। चुने गये पदाधिकारियों को मौजूद समाज के लोगों ने बधाई दी।

इस मौके पर अध्यक्ष मांगे राम मुनीम ने कहा कि समाज के लोगों ने उनमें जो आस्था व्यक्त की हैं उस पर वह खरा उताने का प्रयास करेगे। समाज के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहते हुए सेन समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने का भरसक प्रयास करेेेगें।

महामंत्री धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि उन्होने हमेशा समाज हित के लिए सभी को साथ लेकर काम किया है और आगे भी उनका यही प्रयास रहेगा। समाज के लोगों ने उनपर वर्ष 1992 से लेकर अब तक जो विश्वास कर फिर से उनको महामंत्री की जिम्मेदारी सौपी हैं, उनके विश्वास को वह बनाये रखेगें। उनकी प्राथमिकता धर्मशाला के प्रस्तावित अधूरें कार्यो को पूरा करने की होगी।

उनका प्रयास होगा कि सेन समाज की धर्मशाला को हाईटेक करने की दिशा में काम करते हुए सीसीटीवी के साथ—साथ ऑनलाईन
सुविधाओं से भी सुसज्जित किया जाए। धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। सेन समाज की धर्मशाला का लाभ अन्य समाज के लोगों को भी प्राप्त होगा। उनका प्रयास रहेगा कि हरिद्वार की सेन समाज की धर्मशाला की गिनती भी देश में समाज की नामचीन धर्मशालाओं में हो। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन व समाज के सभी लोगों के सहयोग लेते हुए धर्मशाला और समाज हित के लिए कार्य करेगेें।

अखिल भारतीय सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट समिति हरिद्वार का त्रिवर्षीय चुनाव में बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष चंद्रपाल, राजीव सेन, वीरेंद्र कुशवाहा, महिपाल, राकेश कुमार, डॉ. रणबीर पवार, राजेंद्र, जय करण, जय भगवान, हवा सिंह, राकेश कुमार, कैप्टन विनोद कुमार, कमल सेन, वीरेंद्र मुंशी, विजय पाल, घसीटा सिंह, बिंदर जयपाल, पवन
कुमार, भोपाल, रामपाल नैयर, मनोज कुमार बरछिवाल, महेश कुमार, बाबू जिगरी मल, प्रवेश कुमार, संजीव मास्टर, अशोक कुमार,
मदन पाल, श्याम, बबलू, संजय, सेवाराम, राकेश कुमार, नाथीराम, गोपीचंद दरोगा, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन इंद्रेश मोती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *