375 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर किया गया निःशुल्क रक्त जांच व दवा वितरण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांति है आयुष्मान योजना : अनिरूद्ध भाटी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भवः योजना के तहत श्री ललित आश्रम में आयोजित चिकित्सा जांच शिविर का संत हिमांशु व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती ने किया उद्घाटन


हरिद्वार, 30 सितम्बर। देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व देशवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर आयुष्मान भवः योजना एक क्रांति साबित हो रही है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री ललित आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग धन के अभाव में परिजनों का समुचित ईलाज नहीं करवा पाता था। उसकी पीड़ा को समझकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना चलाकर देश के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समाज का केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ कराने में जुटी है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी साबित हो रहा है।
आयुष्मान भवः चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए संत हिमांशु व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से समाज के सभी वर्गों को अपने घर के करीब चिकित्सा जांच की सुविधा मिलती है। चिकित्सा शिविर मुख्य रूप से कामकाजी लोगों, महिलाओं व संतों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध हो रही है।
शिविर आयोजन में डॉ. निशांत, डॉ. मोना, एएनएम रीना, राज नन्दिनी, प्रतिमा, गरिमा, स्टार्फ नर्स यामिनी तिवारी, लेब टैक्निशयन शीला, आदेश, फार्मेसिस्ट अजय कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शैल गुप्ता, पूजा प्रजापति की टीम ने लगभग 375 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर निःशुल्क रक्त जांच व दवाई वितरण की।
इस अवसर पर सप्तऋषि आश्रम के ललित आश्रम के प्रबन्धक मनोहर लाल अरोड़ा, सुनील राणा, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, हंसराज आहूजा, सुखेन्द्र तोमर, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, आदित्य यादव, विक्की प्रजापति, नाथीराम प्रजापति, सोनू पंडित ने शिविर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *