सतर्कता व जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है-अनीस खान

Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 27 मई। वरधा एकेडमी के चेयरमैन व हेल्पिंग हैंड सोसायटी के अध्यक्ष अनीस खान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम की मुहिम में जुटे चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, शिक्षकों व मीडिया कर्मियों का सम्मान करने का आह्वान करते हुए कहा कि सतर्कता व जागरूकता से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना परिवार के बुजुर्गो का ख्याल रखते हुए कोरोना वारियर के प्रति सम्मान अभिव्यक्त करें।

परिवार व समाज के ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं। उनका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना संक्रमण व लाॅकडाउन की वजह से परेशानी का सामन करने समाज के निम्न वर्ग की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में औद्योगिक क्षेत्रों के कामगार व दैनिक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रोजगार से वंचित हो चुके हैं।

ऐसे में उनकी भोजन व अन्य दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। इस संकट की घड़ी में इंसानियत का पैगाम देते हुए जरूरतमंदों की भरपूर मदद करनी चाहिए। उद्योगों में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखने की आवश्यकता है। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधकों से भी अपील की कि कामगारों को नौकरी से निकालें। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन सभी नागरिकों को करना होगा। अनीस खान ने कहा कि हमारे योद्धा सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, डाॅक्टर व शिक्षकों का सम्मान करने की आवश्यकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *