प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 469 पहुंची

Haridwar News
Spread the love

प्रवासियों का शहरी क्षेत्र में क्वॉरेंनटाइन किया जाना बना खतरे की घंटी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ रही हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 469 हो गया है। रात्रि 8:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी साझा की गई है ।स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मामलों को लेकर गंभीरता से अपने कार्यों में जुटा हुआ है। हरिद्वार के दो संक्रमित मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी लेने में जुटा हुआ है।

बताते चलें है कि कोरोना पॉजिटिव नर्स जीडी अस्पताल में कार्य करती थी। जबकि दूसरा व्यक्ति 25 मई को राशन वितरण कार्यक्रम में पहुंचा था ।संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के प्रयास स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार धर्म नगरी में बढ़ रहे हैं ।यात्रियों में पॉजिटिव केस सामने आने के कारण धर्म नगरी के लोगों में भी डर और भय का माहौल बना हुआ है। प्रवासी लोगों की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा अन्य कर्मचारी प्रवासियों की देखरेख में जुटे हुए हैं ।जहां एक ओर संक्रमित मामले बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंतित है ।

वही प्रवासियों की देखरेख में जुटे अधिकारी कर्मचारी की बेचैनी भी बढ़ रही है लगातार प्रदेश में कोविड-19 के मामले प्रवासियों के कारण बड़े हुए हैं ।क्षेत्र के लोग भी लगातार बाहर से आने वाले प्रवासियों को लेकर अपनी राय देने में लगे हुए हैं ।लोगों का कहना है कि प्रवासियों को शहरी क्षेत्र में क्वॉरेंनटाइन ना किया जाए। बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच व क्वॉरेंनटाइन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से अलग की जानी चाहिए ।लोगों की इस बात को लेकर नाराजगी भी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *