हरिद्वार पहुंची बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशीला डोली यात्रा

Politics
Spread the love

संजय वर्मा


हरिद्वार, 11 मई। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा बुधवार को हरिद्वार पहुंची। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान एवं धर्मनगरी के विभिन्न शक्तिपीठों एवं मंदिरा की परिक्रमा के बाद बृहष्पतिवार को डोली यात्रा उत्तराखण्ड भ्रमण पर रवाना होगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में विगत 22 वर्षो से आयोजित की जा रही बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के बुधवार को हरिद्वार पहुंचने पर भारत माता मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु भक्तों ने हरकी पैड़ी पर स्वागत कि

या। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। उत्तराखण्ड के कण-कण में देवता निवास करते हैं। देव स्थानों को जागृत करने के लिए देव डोलिया पूरे उत्तराखंड में प्रतिवर्ष भ्रमण करती हैं। ऐसे एक हजार देव स्थल जिन्हें लोग भूल चुके हैं। उन्हें चिन्हित कर पुनः जागृत करने का संकल्प लिया गया है। भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और यात्रा के संरक्षक स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि देव डोली यात्रा उत्तराखंड को सांस्कृतिक एवं धार्मिक एकता के सूत्र में बांधते हुए जन जागरण का काम करती है।

इस अवसर पर डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक आमेश शर्मा, नवीन दुबे, मनोज झा, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, संरक्षक संजय वर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा, अंकुर पालीवाल, संजय सिंघल, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रहे विनोद शर्मा, कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड प्रदेश के महामंत्री आशीष गोस्वामी, डा.समीर सिंह, तेज प्रकाश साहू, सुमित तिवारी, शाश्वत वशिष्ट, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, सह संयोजक लक्षमण सिंह लमगढ़िया, केदार सिंह लुठयागी आदि ने हर की पौड़ी पर देव डोलियों का स्वागत एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *