विडियो :-नाकामी छिपाने के लिए नशे को मुद्दा बना रहे सतपाल ब्रह्मचारी-विकास तिवारी

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 फरवरी। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी मतदाताओं की सहानुभूति हासिल करने के लिए अपने ऊपर हमला करवा सकते हैं और इसका आरोप भाजपा पर मढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है।

विकास तिवारी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से सतपाल ब्रह्मचारी के काफिले में चल रहे बाहरी लोगों की जांच कराने की भी मांग की गयी है। विकास तिवारी ने आरोप लगाया कि सतपाल ब्रह्मचारी हमेशा जनता से दूर रहे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक हमेशा जनता के बीच रहने वाले नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए सतपाल ब्रह्मचारी नशे को मुद्दा बना रहे हैं।

इसके लिए उन्हें हरिद्वार के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेता शिखर पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना अनुमति के लोगों के घरों पर झण्डे बैनर लगा रहे हैं। लोगों की शिकायत पर जब निर्वाचन आयोग की टीम प्रचार सामग्री हटवाने पहुंचती है तो कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बाहरी राज्यों से बुलाए गए लोग निर्वाचन आयोग की टीम के साभ भी अभद्रता कर रहे हैं।

चंद्रशेखर कुर्ल ने कहा कि बौखलाहट और हताशा में कांग्रेस प्रत्याशी भावनात्मक मुद्दे उठाकर लोगों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। पै्रसवार्ता में अनिल कुमार कुमार, हरजीत सिंह, चन्द्रशेखर कुर्ल व शिखर पालीवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *