पाबंद की गयी गैण्डीखाता गुर्जर बस्ती को दी जाए राहत-अम्बरीष कुमार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 21 अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि पाबंद की गयी गैंडीखाता गुर्जर बस्ती के लोगों को राहत दिए जाने की मांग की है। अम्बरीष कुमार ने कहा कि गैंडीखाता गुर्जर बस्ती जनपद के दूसरे क्षेत्रों से भिन्न है। यदि बस्ती के लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव और चिकित्सकीय दृष्टि से कोई रिस्क ना हो और औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं तो सभी सावधानियां बरतते हुए और जरूरी हिदायतों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी के साथ बस्ती की पाबंदी समाप्त करने पर विचार किया जाना चाहिए। फसल पक चुकी है और कटायी की जानी है। ऐसे में फसल कटायी के लिए पाबंदी हटाए जाने पर विचार किया जाना चाहिए। 

अम्बरीष कुमार ने प्रधानमंत्री को भी एक पत्र लिखकर किसानों, व्यापारियों समाज के गरीब तबके की समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की है। पत्र में अम्बरीष कुमार ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की भांति अत्यन्त निर्धन तथा साधनहीन रोजगार के लिए फसलों की कटाई, बुआई पर पूरी तरह आश्रित खेतिहर श्रमिकों के रोजगार की व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या आवेदन करने के बावजूद राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं। ऐसे सभी लोगों को 6 माह के लिए अस्थाई राशन कार्ड जारी किए जाएं।

राशन की दुकानों से 3 माह के राशन वितरण की व्यवस्था को तीन माह और बढ़ाया जाए। लाॅकडाउन के चलते रोजगार गंवा चुके, आर्थिक रूप से कमजोर तथा जिनका किसी योजना में पंजीकरण नहीं है, मनरेगा, जनधन, उज्जवला योजना में पंजीकृत सभी व्यक्तियों को पांच हजार रूपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएं। छोटे व्यापारी भी लाॅकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे सभी व्यापारी जिनका सालान टर्न ओवर 5 लाख तक है। उन सभी व्यापारियेां के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जाना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *