बहादरपुर जट्ट में राजकीय डिग्री कालेज में इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी-स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार, 21 अक्टूबर। ग्राम बहादरपुर जट्ट में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज की कक्षाएं संचालित करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल को स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने कार्यकाल में बहादरपुर जट्ट में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव दिया था।

जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत कराते हुए शासनादेश जारी कर दिया। शासन ने भूमि चिन्हित कर कॉलेज में इसी सत्र से कक्षाएं संचालित कराने के लिए प्रो.सत्येंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कालेज भवन निर्माण के लिए पथरी रोड पर पानी की टंकी के पास की भूमि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

शुक्रवार को बहादरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान अनिल वर्मा ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर छात्रों के हित में अस्थाई व्यवस्था के तहत किसी स्कूल भवन में कालेज संचालित करने की मांग की। जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कालेज के संचालन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल को स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्र के छात्र छात्राओं के हित में और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी है। इसमें कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी

गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो डिग्री कॉलेज स्वीकृत करा चुके हैं। जिसमें से एक लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज का संचालन शुरू हो गया है। बहादरपुर जट्ट में दूसरे कॉलेज के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान अनिल वर्मा ने स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। इस मौके पर ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद कुमार, अंकित चैहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *