स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी मे मनाया ‘दीपावली पर्व’

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार 21 अक्टूबर । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में दो दिवसीय दीपावली फैस्ट का आयोजन किया गया। अतिथियो ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख संस्थान के महानिदेशक प्रो एससी धमीजा, निदेशक डॉ0 जयक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक गोतम, डॉ0 राहुल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्रथम दिन दिया डेकोरेशन, कोलाज मेंकिंग, पोस्टर मेंकिग, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ।जिनकी निर्णायक की भूमिका में मिस प्रज्ञा, अभिलाषा, प्रशांत, कृति, वर्षा वर्मा आदि द्वारा निभाया गया। द्वितीय दिन रंगोली कम्पीटिशन, गायन, डांस, कविता, आदि की प्रस्तुति दी। जिनकी निर्णायक की भूमिका में ऋचा ओहरी, दीप्ती चौहान, उमेश कुमार ने किया।

महानिदेशक प्रोफेसर एससी धमीजा ने कहां की दीपावली पर्व खुशियों का त्यौहार है एक दूसरे के साथ पर्व की खुशियों को बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्व भारतीय संस्कृति को दर्शाने का माध्यम है ।उन्होंने अध्ययनरत छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

निदेशक डॉक्टर जयलक्ष्मी ने कहा कि शिक्षित समाज है। राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका निभाता है। देश की युवा पीढ़ी को तकनीकी ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। ऐसे आयोजन मे प्रतिभाग करने से प्रतिभा को दर्शाने का मौका मिल जाता है उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की बधाई दी।

प्रधानाचार्य अशोक गौतम ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

रंगोली मे अक्षिता, अकाक्षा, शिविका, खुशी ने प्रथम शगुन, रिया, प्रीती, उवर्शी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीया मेंकिंग में अनुराग कटारिया, अक्षिका सैनी प्रथम तेजस्वी, लोकिश, रिया, आंचल, राहुल द्वितीय रहें, वेस्ट मेटेरियल बनाने मे जानकी, नाजिया, प्रथम एवं आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मेंहदी में रितिका प्रथम एवं दिव्यांशी, महिमा द्वितीय रहें, मॉडल मे किग में शिवा, प्रिया, प्रीती, शगुन, काजल, छाया, हरिश, हिमांशु प्रथम एवं मुकल, अनुशका, तुषार, अंशिका, साक्षी, सूरज, आयुष द्वितीय रहें। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर जयलक्ष्मी, रजिस्ट्रार, अनुराग गुप्ता, डॉ0 राहुल मोर्य, कृति, मितांशी, देवेन्द्र कुमार, अंजुम, धरनीधर वाग्ले, वर्षा रानी, वर्षा वर्मा, उमेश कुमार, दीप्ती चौहान, ज्योति सिंह उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *