बीएचईएल लेडीज क्लंब द्वारा बनाए जा रहे माॅस्क

Social
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 18 मई। भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की वैश्विक चुनौती का सामना कर रहे हैं। इसी संदर्भ में बीएचईएल कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा उपनगरी वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा बड़ी संख्या में मास्क निर्मित कर उनकी आपूर्ति की जा रही है। लेडीज क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सभी संस्थाओं को अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए आगे आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बीएचईएल लेडीज क्लब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अब तक लभगभ 20 हजार मास्क बनाकर बीएचईएल संस्थान तथा भेल चिकित्सालय आदि को उनकी आपूर्ति कर चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और अधिक मास्क की आवश्यकता को देखते हुए संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर मास्क का निर्माण कार्य निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में भी बीएचईएल लेडीज क्लब अपने विभिन्न विक्रय केंद्रों के माध्यम से उचित दरों पर शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मसाले, दाल तथा अनाज आदि की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *