सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना की जंग में दें साथ-आकिब मंसूरी

Social
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 15 जून। यूटयूब व एलबम सांग व सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले एक्टर आकिब मंसूरी ने धर्मनगरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिये। राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार लगातार राज्य की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए समय≤ पर शासन प्रशासन के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। आकिब मंसूरी ने अपील करते हुए कहा कि आवश्यक काम हो तो घरों से बाहर निकले। अनावश्यक रूप से सड़कों पर कतई भी ना निकलें। उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क सोशल डिस्टेन्सिंग बार-बार हाथ धोने जैसी प्रक्रिया को अपनाते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

हमें विशेष रूप से अपने खान पान पर भी नजर डालनी चाहिये। शरीर को मजबूती प्रदान करने के लिए पौष्टिक आहार इम्युनिटि बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो का इस्तेमाल अधिक से अधिक करना चाहिये। बाहर निकलने से पहले अपने मुंह पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को याद रखना होगा। एक दूसरे से दूरी बनाये रखें। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाये अपने परिवार का विशेष रूप से सभी को ध्यान रखने की आवश्यकता है। चिकित्सीय परामर्श व जानकारियां साझा करते रहे। देश दुनिया में कोरोना महामारी का रूप ले रहा है। प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना होगा। जागरूकता से ही कोरोना की रफ्तार को रोका जा सकेता है। एक्टर आकिब मंसूरी ने कहा कि जल्द ही यूटयूब व सांग एल्बम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का काम भी कलाकारों द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना की जंग में सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। जागरूक नागरिक ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। बुजुर्ग महिलायें और बच्चों का विशेषकर ध्यान रखने की आवश्यकता है। राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रही है। युवाओं को भी अपनी भागीदारी इस कोरोना संक्रमण की जंग में निभाये जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *