भाजपा के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन-चौहान

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 28 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी व विकास तिवारी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए डा.जयपाल सिंह चौहान ने कहा 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाया जाएगा। जिसमें मंडल स्तर पर विचार गोष्ठियों, अस्पतालों में फल वितरण और सेवा कार्य किए जाएंगे। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि 2 अप्रैल को नववर्ष प्रतिपदा को भी पार्टी ने मंडल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। अगले महीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर संपन्न किया जाएगा।

जिसमें एक मंडल पदाधिकारी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होगा। भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने बताया कि 29, 30 व 31 मार्च को हरिद्वार जनपद की 8 विधानसभाओं में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है। बैठक में जिन विधानसभा में हरिद्वार जनपद में पार्टी नहीं जीत पाई है, उनकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठकों में सामूहिक बैठक, टोली बैठक और व्यक्तिगत चर्चा वार्ता होगी।

जिनमें अपेक्षित श्रेणी विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री एवं शक्ति केंद्र के संयोजक एवं प्रभारी अधिकृत रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, मंगलौर और ज्वालापुर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, पिरान कलियर और झबरेड़ा विधानसभा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष डा.देवेंद्र भसीन एवं प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट एवं भगवानपुर एवं खानपुर विधानसभा के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड, अनिल अरोड़ा, अमन त्यागी, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, आशु चैधरी, योगेश चैधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बहरोज आलम, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, मोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *