बिजली, पानी, स्कूल की फीस माफ करे सरकार-पूनम भगत

Education
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 21 मई। कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत ने सरकार से बिजली, पानी, गृहकर, स्कूल फीस आदि तीन माह के लिए माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने के कारण किए गए लाॅकडाउन में कामधंधा बंद होने से आम नागरिकों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मध्यवर्ग, छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर आदि तीन महीने से बेरोजगार हैं। लोग बेहद मुश्किलों में जीवन यापन कर रहे हैं। आय के सभी साधन बंद हैं। गरीब, मजूदर तो परिवार के लिए भोजन तक जुटाने में असमर्थ हो गए हैं। ऐसे में लोग बिलों का भुगतान व स्कूलों की फीस जमा कराने की स्थिति में भी नहीं हैं।

बेरोजगारी जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार को तीन महीने तक बिजली, पानी, गृहकर, स्कूल फीस माफ कर जनता को राहत देनी चाहिए। जिससे आर्थिक संकट से जूझ रही जनता का मनोबल बना रहे। पूनम भगत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को लोन कर्ज के स्थान पर निम्न वर्ग को राहत राशि पहुंचानी की घोषणाएं करनी चाहिए। कर्ज के तले दबे लोग सरकार से राहत पैकेज की गुहार लगा रहे हैं। लाॅकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग भी हताशा निराशा का सामना कर रहा है। छोटे मझोले व्यापारियों को सरकार को राहत देने के लिए जल्द से जल्द उपाय तलाशने होंगे। कोरोना वायरस से उपजी परेशानियों को हल करने में राजनीतिक द्वेष भावना से ऊपर उठकर काम करना होगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *