बिना अनुमति पास के बांटा खाना तो जाएंगे होम आइसोलेशन में

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 3 अप्रैल। कोरोनो महामारी को रोकने के लिए शासन प्रशासन समय समय पर प्राप्त होने वाले आदेशो व निर्देेशों का जन मानस में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करा रहा है। इस आपदा में गरीब असहाय लोगों को कठिनाई न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। इनकी कठिनाईयो को दूर करने के प्रयास में अनेक स्ंवयं सेवी संस्थाओं ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस प्रकार की जनपद में लगभग 17 स्वंय सेवी संस्थाओं को अपने सेवा कार्य करने तथा जनपदीय सीमा में भ्रमण करने के लिए प्रशासन ने पास जारी किये हैं। सभी स्वंय सेवी संस्थाओं को गुलाबी रंग के पास जारी किये गये हैं। संस्थाओं के सेवक इन पास को सेवा कार्य करते हुए हमेशा पहने रहें। यह निगरानी रखने की जिम्मेदारी थानाध्यक्षों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गयी है।  

गुरूवार को ऐसे कुछ सेवियों को देखा गया जो बिना पास के लोगों के समुह के बीच भोजन वितरण का कार्य कर रहे थे। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने सूचना मिलतेे ही प्रभारी अधिकारी नरेंद्र यादव को निर्देश दिये कि ऐसे कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से कार्यक्षेत्र से हटाकर होम आइसोलेशन में रखा जाये। इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन नहीं किया है और इनमें से एक व्यक्ति बिना मास्क लगाये था। नोडल अधिकारी ने बताया कि संस्था प्रमुख को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए सभी स्ंवय सेवियों को होम आईसोलेशन में रखे जाने के निर्देश दिये।


खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग हरिद्वार ने खाद्य वितरण प्रणाली के सम्बंध कोई भी समस्या या शिकायत होने पर लाभार्थियों द्वारा सीधे सम्पर्क करने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 01334-255125 जारी किया है। कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न आपूर्ति विभाग को समस्या के निराकरण के लिए इस नम्बर पर सूचित कर समाधान करा सकता है। यह हेल्पलाइन 01334-255125 नम्बर सातों दिन चैबीस घंटे कार्य करेगा। समस्त कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने अपील की कि फोन सेवा का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूकर करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *