भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लकसर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड़ शो

Dharm
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अप्रैल। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो निकाला। रोड शो लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल से शुरू हुआ। इस दौरान कई जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीणों के बीच गांव में ही छोटी-छोटी जनसभाएं कर लोगों को बताया कि उनका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में कितना जरूरी है। भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है।

महायज्ञ में वोट के रूप में सबको सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में देश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री गांव को मजबूत करने और उनकी आर्थिक तरक्की के लिए भी कार्य कर रहे हैं। वोकल फोर लोकल के नारे के साथ स्थानीय उत्पादों को वैश्विक दर्जा हासिल हो रहा है। जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है। दस साल में भारत अमेरिका चीन जैसे विकसित राष्ट्रों की बराबरी में खड़ा हो गया है। विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में इन 10 सालों में भारत 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश में करीब 20 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। आज देश के हर गरीब को घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, पानी और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं। देश के 80 करोड लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना लगातार चल रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी को विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने का अवसर मिल रहा है।

ऐथल से शुरू हुआ मेगा रोड शो डुंगरपुर, सेठपुर, सिघडू, चिडियापुर, मखियाली, मुबारिकपुर, मोहनपुर बुजुर्ग, डोसनी, रजवपुर हुसेनपुर, बसेड़ी, केहड़ा, खडंजा, मुंडाखेड़ा कलां, अकोड़ा खुर्द, ओसपुर, इस्माईलपुर, प्रतापपुर, कंकर खाता, खानपुर, बाकरपुर, भिक्कमपुर होते हुए फतवा गांव पहुंचकर संपन्न हुआ। रोड शो में पूर्व विधायक संजय गुप्ता, श्यामवीर सैनी, अम्बरीष गर्ग, हर्ष दौलत, अजय वर्मा, मनीष आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *