भाजपा पार्षदों ने जल भराव के लिए मेयर को बताया जिम्मेदार

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 25 जून। नालों की सफाई न होने के चलते समूचे नगर निगम क्षेत्र मे हुए जल भराव से आक्रोशित भाजपा पार्षदों व कार्यकत्र्ताओं ने भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू व उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में बाल्मीकि चौक पर मेयर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए युद्ध स्तर पर नालों की सफाई की मांग की।
उपस्थित कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि नालों की सफाई न होने के चलते कुछ देर की बरसात में ही समूचा शहर जल भराव की चपेट में आ गया है। नालों की सफाई कराने का मेयर का दावा खोखला साबित हुआ है। मेयर बताये कि मानसून प्रारम्भ होने के पश्चात भी वह किस दवाब में शहर की नालों की सफाई नहीं करवा पायी है।
उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नालों की सफाई कराने में मेयर
विफल साबित हुई हैं जिसका परिणाम पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है। गली-मौहल्ले व शहर के प्रतिष्ठानों में जल भराव के चलते सैकड़ों करोड़ रूपये का नुकसान आज हरिद्वार में हुआ है। भाजपा पार्षद दल की आवाज सुनकर यदि मेयर महोदया ने अप्रैल माह से नालों की सफाई प्रारम्भ करवा दी होती तो आज शहर को जल भराव की विभिषिका नहीं भुगतनी पड़ती। जहां हरिद्वार की जनता को जल भराव के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ है वहीं चारधाम यात्रा के चलते उमड़े श्रद्धालुओं के समक्ष भी आज के जल भराव ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा व तरूण नैयर ने कहा कि जून माह समाप्ति पर है। अफसोसजनक स्थिति यह है कि नालों की सफाई का काम कछुआ गति से चल रहा है। वहीं शहर के अधिकांश नाले मेयर की लापरवाही के चलते सफाई के टेण्डर में शामिल नहीं किये गये, जिसका खामियाजा हरिद्वार की जनता जल भराव के रूप में भुगत रही है जिसे भाजपा कार्यकत्र्ता बर्दाश्त नहीं करंेगे।
पार्षद राधेकृष्ण शर्मा, मोनिका सैनी व निशा नौडियाल ने कहा कि मेयर व मेयरपति राजनीतिक नौटंकी खेलने में व्यस्त रहते हैं, उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था की कोई चिंता नहीं हैं। बारिश का मौसम प्रारम्भ हो गया है और नालों की सफाई का कार्य अभी तक सही से प्रारम्भ भी नहीं हो पाया है। शहर में कूड़ा सड़कों पर बह रहा है।

इससे पूर्व भाजपा पार्षदों ने समूचे शहर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एनएचआई व नगर निगम समेत अनेक संस्थानों की जेसीबी लगवाकर नालों से कचरा हटवाते हुए जल निकासी का कार्य प्रारम्भ करवाया। भाजपा पार्षदों ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त से युद्ध स्तर पर नालों की सफाई की मांग की है।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, उपेनता अनिरूद्ध भाटी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, तरूण नैयर, पार्षद मोनिका सैनी, निशा नौडियाल, प्रशान्त सैनी, विनित जौली, नितिन शर्मा माणा, राधेकृष्ण शर्मा, दीपक शर्मा, सुनीता शर्मा, विकास कुमार, सचिन अग्रवाल, शुभम मंदोला, सुरेन्द्र मिश्रा, ललित सिंह रावत, आशा सारस्वत, पिंकी चैधरी, भाजपा मण्डल महामंत्री देवेश ममगाई, विक्की आडवाणी, व्यापारी नेता विजय शर्मा, हरीश शर्मा, गुलशन, निमेश शर्मा, गोपी सैनी समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *