विडियो :-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया अस्पताल का शिलान्यास

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


2017 से बड़ी जीत हासिल करेगी भाजपा-मदन कौशिक
60 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे मदन कौशिक-विदित शर्मा

हरिद्वार, 8 जनवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने शनिवार को उत्तरी हरिद्वार में बनाए जा रहे अस्पताल का शिलान्यास किया। पावन धाम में अस्पताल का शिलान्यास करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि भूपतवाला की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया गया है। जनता की मांग पर अस्पताल का शिलान्यास कर दिया गया है।

एक वर्ष के अंदर अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। डिग्री कालेज भी शुरू हो गया है। अब तक 63 छात्र छात्रांए कालेज में प्रवेश ले चुके हैं। कालेज में फैकल्टी की तैनाती भी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भूपतवाला की जनता की अस्पताल और कालेज की दो प्रमुख मांगों के अलावा अधिकांश क्षेत्र में सीवर लाईन डाली जा चुकी है। शेष बचे इलाकों में सीवर लाईन डालने के लिए बजट मंजूर हो गया है। चुनाव के बाद युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सीवर लाईन बिछा दी गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तैयार है।

जनता का अपार स्नेह मिल रहा है। कार्यकर्ताओं में भी चुनाव को लेकर भारी उत्साह है। पिछले चुनाव से बड़ी विजय इस चुनाव में भाजपा हासिल करेगी। भाजयुमो जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता से जो वादे किए थे। सभी को पूरा किया गया है। अस्पताल, डिग्री कालेज बनने से जनता को सुविधा मिलेगी। फ्लाईओवर व पुलों का निर्माण होने से चारधाम यात्रा व कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

विदित शर्मा ने कहा कि इस बार 60 पार के वादे को पूरा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 60 हजार से भी अधिक वोटों से विजयी होकर इतिहास रचेंगे। पार्षद अनिरूद्ध भाटी, सुनीता शर्मा व अनिल मिश्रा ने कहा कि मंत्री व विधायक रहने के दौरान मदन कौशिक ने हरिद्वार का चहुंमुखी विकास किया है। भूमिगत विद्युल, रसोई गैस लाईन सहित कई अत्याधुनिक योजनाओं का लाभ हरिद्वार की जनता को मिला है। भाजपा हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी एवं महामंत्री तरूण नैय्यर ने कहा कि मदन कौशिक ने घोषणा पत्र किए गए वादों को पूरा किया है। मेडिकल कालेज व रिंग रोड़ योजना पूरी होने पर हरिद्वार अत्याधुनिक शहरों में सूची में शामिल हो जाएगा।

इस अवसर पर विदित शर्मा, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पार्षद सुनीता शर्मा, पार्षद अनिल वशिष्ठ, पार्षद अनिल मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी, तरुण नैय्यर, विकल राठी, संजू बाबा, रूपेश बंसल, दिव्यम यादव, राजा, नीरज शर्मा, सूरज शर्मा, आदर्श पांडे, प्रमोद पाल, संजय पाल, बागेश्वर पांडे, लक्षित भारद्वाज, धीरज डबास, सीताराम बडोनी, सनी गिरी, दीपांशु विद्यार्थी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *