शीत लहर से आम जन को बचाने के लिए 229 जगह अलाव जलाये गये

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार: जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील हरिद्वार में- बी0एच0ई0एल0 तिराह, बहादराबाद, बस स्टैण्ड काली मंदिर, तहसील लक्सर में-रायसी, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील परिसर, तहसील भगवानपुर में- निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन, तेज्जूपुर, म्हाड़ी वाला चौक, लकेश्री, चुड़ामणि मंदिर, चुड़ियाला निकट सरकारी ट्यूबवेल रायपुर, नगर निगम हरिद्वार में- ऋषिकुल चौक बस स्टैंण्ड, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, ललतारौपुल, पोस्ट ऑफिस, हाथी पुल रैन बसेरा पुरूष, हाथी पुल रैन बसेरा महिला, रैन बसेरा अलकनंदा घाट, भीमगौड़ा बैरियर, हरकी पैड़ी हरिद्वार, सुभाष घाट हरिद्वार, मालवीय द्वीप हरिद्वार, मनसादेवी उड़न खटोल हरिद्वार, पुरूषार्थी मार्किट, चण्डी घाट चौराह हरिद्वार, नाई घाट हरिद्वार,सप्तऋषि हरिद्वार, दुधाधारी चौक भूपतवाला, वार्ड नं0-1 मिश्रापार्षद, प्रेस कलन देवपूरा नाई घाट हरिद्वार, चद्राचार्य चौक रानीपुर हरिद्वार, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, पुजटवाड़ा ज्वालापुर, कटहरा बाजार ज्वालापुर, झण्डा चौक कनखल, बंगाली मौड़ शंकराचार्य चौक,मारूति वाटिकाजगजीतपुर, रामेश पार्षद सिंहद्वार कनखल हरिलोक कॉलोनी शारदानगर रेलवे स्टेशन, फाटक ज्वालापुर, आर्यनगर, नगर निगम रूड़की- मलकपुर चुंगी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रूड़की टॉकिज, नगर निगम रैन बसेरा, नगर निगम कार्यालय, आदर्श नगर, चौधरी चरण सिंह द्वार, वाल्मिकी द्वार, प्रदीप बत्रा जी कार्यालय, आजाद नगर कलियर अडडा, भगत सिंह चौक, नगर पुल हाईडिल, अग्रवाल धर्मशाला, गणेशपुर पुल, चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैंड, कुष्ठ आश्रम, पैट्राल पंप चावमंडी, सी0पी0 तहसील कार्यालय, लेबर चौक, रामनगर, विश्वकर्मा चौक पुरानी तहसील, राधा कृष्ण मंदिर, मछली चौक, त्यागी डेरी, साउथ सिविल लाइन, इमली रोड़, टोनी पार्षद के सामने, एस0डी0एम0 कार्यालय, पूरण बाबा अम्बर तालाब पश्चिमी, सोलानी पार्क, कृष्ण नगर गली नं0 20, एस0पी0 देहात कार्यालय, अनुप राणा कार्यालय, बाड़ी के कार्यालय, मिलन पान भण्डार, अंकित चौधरी वार्ड नं0-40, संजय कश्यप, वार्ड नं0-24 सोनू कश्यप, मौहम्मदपुर, तहसीलदार, शेरपुर, विनिता रावत पार्षद पुलिस, चौकी सोत, नगर पालिका परिषद, शिवालीक नगर में-टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मंदिर, पानी की टंकी, सुभाषनगर, चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने, पेंटगन मॉल के पास, नवोदयनगर, अन्नेकी हेतमपुर, नगर पालिका परिषद मंगलौर- नगर पालिका चौक, रोड़वेज बस अड्डा, मेन बाजार हनुमान चौक, हैदरी चौक, चुंगी नं0 3, किला अय्यूब बग्गी के पास, जी0टी0 रोड़, जैन स्तम्भ, मंगलौर, जी0टी0 रोड़ पंजाब नेशनल रोड़ बैंक के पास मंगलौर, जी0टी0रोड़ कपूर हॉस्पिटल के पास, बीज गोदाम मंगलौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगलौर, हजरत शाह विलायत मंगलौर, चुंगी मानक चौक, शिव चौक मंगलौर, झीवरो वाला, मंगलौर, धोबियों वाली पुलिया, मलकपुर, मीर हसन के घर के पास, कसाईवाली पुलिया मलकपुरा मंगलौर, सिटी हास्पिटल मंगलौर, डॉ0 आजीम हॉस्पिटल के पास, मानक चौक मंगलौर, बैंक ऑफ बढौदा के पास सी0टी0 रोड़ डिग्री कॉलेज लालबाड़ा रविदस मन्दिर चौक खालसा मंगलौर, नगर पालिका परिषद लक्सर-नरोजपुर पुलिया शीमली के पास चौराहे पर, रेलवे स्टेशन लक्सर, रेन बसेरा न0पा0परि0 लक्सर, अम्बेडकर पार्क लक्सर गांव, पुलिस चौकी, मेन बजार लक्सर, वार्ड नं0-8 सलेमपुर बक्वाल चौराह लक्सर, रायन पैलेस के सामने, इलम सिंह की पुलिया, केशव नगर, लक्सर टेम्पो स्टैंड हरिद्वार रोड, लक्सर, रूड़की हरिद्वार तिराहा शिव चौक लक्सर, थाना कोतवाल लक्सर, रेलवे पैदल पुल के पास, वार्ड नं0-2 शिमली लक्सर, रेलवे रोड़ शिवपुरी चर्च के पास मा0 विधायक खानपुर कार्यालय, नगर पालिका पार्क पुल के नीचे गोवर्धनपुर रोड़, मेरठ अस्पताल के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर, तहसील गेट के सामने लक्सर, लक्सरी पुलिया रेलवे रोड़, पीर के पास निकट पावर हाउस वार्ड नं0-6 आदर्श कॉलोनी, पुरकाजी बस अड्डा, गोवर्धनरोड़ लकसर, कार्यालय फायर ब्रिगेड लक्सर , बालावाली तिराह लकसर, गन्ना समिति लकसर, गेट उपजिलाधिकारी आवास लक्सर, नगर पंचायत भगवानपुर में -मस्जिद के पास बस स्टैंड, इमली रोड सरस्वती स्कूल के पास, सिकरौढ़ा रोड़, मनोकामना देवी मंदिर के सामने, चुड़ियाला चौक, आर्य समाज के पास, खानपुर चौक पुल के नीचे मार्किट चौक, खानपुर में खेड़े के पास, मार्किट चौक, खानपुर खेड़े के पास शराफत टायर वालों के सामने सर्विस रोड़ पर मेन बजार पंचायत घर के पास, नगर पंचायत, झबरेड़ा में -अमर जवान चौक, शिव चौक, रविदास मंदिर जटोल रोड़, जोध सिंह की दुकान के पास, राधे श्याम चक्की के पास इकबालपुर रोड़, शिव मंदिर, सेवा भारती, झण्डा चौक बुर्ज के पास, पैट्रोल पम्प के सामने, पशु चिकित्सालय शिव मंदिर कुम्हारन, पुराना बाजार पवन बाबा जी की दुकान के पास, छावनी चौक, वाल्मिकी बस्ती में बारात घर के पास, नगर पंचायत लंढौरा में- बस स्टैण्ड लण्ढौरा, गाधारोना रोड़ की पुलिया, शिकारपुर पुलिस पर बस स्टैण्ड के पास, याकूब झक्की की दुकान के पास चौक पर, रूड़की मार्ग पर पम्प के सामने, लक्सर मार्ग पर पप्पू की चक्की के पास, शनिदेव मंदिर बस स्टैण्ड, जावेद मेडिकल के पास, ग्रामीण बैंक के सामने, अम्बेडकर मूर्ति चौक पर, पंजाब बैंक सामनें बिजली घर के पास पुलिस चौकी चौक दिलशाद की दुकान के पास, लक्सर मार्ग पर मुखिया की दुकान के पास, मंगलौर रोड़ पर पार्क के सामने गुज्जरवाड़ा चौक पर, लक्सर मार्ग पर रविदास मंदिर के पास, नगर पंचायत इमलीखेड़ा- सैनी चौक फॉनीक्स चौक, उत्तराखण्ड ग्रामीण के समीप पुराना आटो स्टैण्ड, नगर पंचायत ढण्डेरा में- शिव चौक (बुचडी फाटक)चौक, लेबर चौक ढण्डेरा फाटक प्राचीन शिव मंदिर, नगर पंचायत पाड़ली गुर्जर में- वाल्मिकी चौक पनियाला चन्दापुर, चौक बाजार पनियाला चन्दापुर शक्ति बिहार अम्बेडकर चौक , रेलवे अण्डर पास शक्ति बिहार, नैशनल हाईवे के पास पनियाला चंदापुर, कुय्यावाला के पास तेल्लीवाला, नगर पंचायत सुल्तानपुर में -अली चौक, हनुमान चौक ढाबा वाली मस्जिद, खारा कुंआ ईद गाह, साबर अली, मस्जिद, इस्माइलपुर चौक, नगर पंचायत रामपुर- ग्रीन पार्क कॉलोनी रामपुर, मदरसा के समीप सालियर, हसन कॉलोनी, रा0प्रा0 विद्यालय सालियर आदि स्थानों पर 229 अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा 1373 कंबल का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *