विडियो :-किसानों की समस्याओं को लेकर फरवरी से होगा बड़ा आंदोलन-चौधरी ऋषिपाल अंबावता

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने गन्ना भुगतान नहीं होने पर आंदोलन ऐलान किया है। किसान आंदोलन की तैयारी में हरिद्वार आए चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने बताया कि भाकियू अंबावता कर्जा मुक्ति पूरा दाम के नारे के साथ आंदोलन की तैयारी कर रहा है। हर प्रदेश में गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। अंबावता ने कहा कि एमएसपी से समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने एक साल तक दिल्ली में आंदोलन किया।

जिसमें कई किसानों का बलिदान भी हुआ। सरकार ने एमएसपी पर गारंटी लागू करने का आश्वासन किसान संगठनों को दिया था। लेकिन आज तक एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बना। सरकार के वादे पूरा नहीं करने से किसानों में नाराजगी है। सरकार को चेताने के लिए फरवरी में एक बार फिर से बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इसके पहले 22 जनवरी को हरिद्वार समेत सभी जनपदों में भाकियू अंबावता जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन कर किसानों की मांगों के संबंध में ज्ञापन देगी।

उन्होंने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों का कर्ज माफ कर रही है। लेकिन लगातार मांग करने के बावजूद किसानों को कर्ज माफी नहीं दी जा रही है। कर्ज के जाल में फंसे किसान भारी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अंबावता ने कहा कि किसानों की समस्या देश के सबसे बड़े सदन में प्रमुखता से उठायी जा सकें। इसके लिए किसान प्रतिनिधियों का चुना जाना जरूरी है। भाकियू अंबावता किसानों के हितों और उनकी समस्याओं को जानने समझने वाले स्वच्छ छवि के लोगों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी। उन्होंने हिट एंड रन कानून के विरोध में चालक परिचालकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि काले कानूनों को सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।

इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चैधरी अजब सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके त्यागी, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिंदर चौधरी, अंशुल यादव, राष्ट्रीय महामंत्री नकली सिंह, हरिद्वार जिला अध्यक्ष मोहित चौधरी, साहब सिंह, धीर सिंह, मास्टर कुलदीप, विनोद, सागर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *