जिला सीनियर क्रिकेट लीग, वीर शौर्य और लकसर क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाइनल में

Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 20वें दिन मंगलवार को राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर और लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 140 रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिंकल सिंह 52 को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच टिक नहीं सका।

वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल व हसन अख्तर 3-3, स्वर्ण सिंह 2, मनव्वर अली व विशाल चैधरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सोहित तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 103 रन नाबाद की पारी खेली। हिमांशु सोनी 29 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से आकाश प्रजापति ने 1 विकेट लिया। शतक जड़ने वाले वीर शौर्य के बल्लेबाज सोहित तोमर को आईआईटी की स्पोर्टस काउंसिल के चेयरमैन प्रो.नागेंद्र सिंह, स्पोर्टस आॅफिसर आलोक पंाडे एवं एसोसएिशन के पदाधिकारियों ने मैन आॅफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 246 रन बनाए। जिसमें समदर्शी 60, अंकित 45, शिवम शर्मा 34, शिवम गुप्ता 28, विमल शर्मा ने 27 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से पुलकित 2, अंकित सिंह, अनमोल जैन, आशीष यादव, शुभम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोटर्स 31 ओवर में 123 रन पर आउट हो गयी और लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 123 रन जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से चिराग सैनी 40, शुभम पंडित 37 व वैभव सैनी ने 19 रन का योगदान किया। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रशांत चैधरी 5, आशीष कुमार व विमल शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पांच विकेट लेने वाले लकसर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रशांत चैधरी को नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह, अनुज गर्ग व संजय चैहान ने मैन आॅफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चैहान, योगेश व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार, देव सेठी, अश्विनी कुमार मौर्य ने की। इस अवसर पर चंद्रमोहन, अनिल खुराना, कुलदीप असवाल, धर्मवीर, फैजल रिजवी, अंकित मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *