सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 मई। उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन जनपद इकाई की बैठक में दुकानदारों ने बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने में आ रही परेशानियों पर चर्चा करते हुए सरकार से समाधान करने की मांग की है। आर्यनगर चैक स्थित होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीनों से शत-प्रतिशत राशन देना अनिवार्य किए जाना दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गया है।

कई बार लोगों के अंगूठे के निशान नहीं आने पर दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं और सामान बाटे में परेशानियां आ रही हैं। इससे जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन से राशन बांटने के आदेश ऊपर से हैं। अंगूठे के निशान नहीं आने की समस्या प्रत्येक कार्ड पर आ रही है। दुकानों पर झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। दुकान पर झगड़े होने से माहौल खराब हो रहा है।

ऐसे में विभाग को दूसरे विकल्प पर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही खाद्य मंत्री व खाद्य सचिव से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया जाएगा।

बैठक में महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, नाथीराम सैनी, विपिन शर्मा, सुनील शर्मा, कपिल कुमार, रघुवीर सिंह, जरीफ अहमद, राव एजाज खान, प्रीतम सैनी, अनीश, गौरव, संजय, संदीप, मांगेराम, मैनपाल, राकेश गुप्ता, केशोराम, शोभित गुप्ता, नौशाद, राजेंद्रनाथ गोस्वामी, विशाल सैनी, शिवकुमार आर्य, राजीव गौड़, कमल शर्मा, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे। की एक आवश्यक बैठक आज आर्य नगर चौक स्थित होटल बेसिल में संपन्न हुई।बैठक में जनपद के सभी ईकाइयों के अध्यक्ष- -महामंत्री-कोषाध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित हुए सभी जगह से आए हुए लोगों ने अपनी बातें मीटिंग में रखी और राशन बांटने में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *