चाईनीज उत्पादकों का करे बहिष्कार, मिट्टी के बर्तनों का करे प्रयोग-गोकुल सिंह रावत

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 6 नवंबर। सर्वजन स्वराज पार्टी के वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह रावत ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए धर्मनगरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर्व के मौके पर चाईनीज सामग्री का पूर्ण रूप से बहिष्कार करे। परम्परागत वस्तुओं की खरीदारी धर्मनगरी के लोगों को करनी चाहिए। गोवर्धन पूजा, भैया दूज एवं छठ पूजा जैसे पर्वो पर कुम्हार व्यवसायियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीयो के अलावा अन्य मिट्टी के सजावटी समानों का प्रयोग अपने घरों की साज सज्जा के लिए करना चाहिए।

साथ ही लोगों को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि बाजारों मंे घरों को सजाने के लिए चाइनीज आईटम की भरमार पर्वो के मौके पर लगी रहती है। विशेष रूप से चाइनीज सामान को नहीं खरीदना चाहिए साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए। शासन प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेन्सिग मुंह पर मास्क आदि को लेकर जन जागरूकता कर रहा है।

खरीदारी के मौके पर अवश्य ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करे। व्यवसासियों को भी उपभोक्ताओं को जागरूक करना होगा। सभी का कर्तव्य बनता है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पर्वो को उत्साहपूर्वक मनाये कोरोना संक्रमण को जागरूकता से ही रोका जा सकता है। जिलाधिकारी लगातार आमजनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है।

शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गोवर्धन पूजा की खरीदारी करे। उन्होंने व्यपारियों व आमजनमानस से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। साथ ही पर्वो के मौको पर परम्परागत वस्तुओं की खरीदारी महिलाओं को करनी चाहिए। मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल त्यौहारों के मौके पर अवश्य करें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार आत्मनिर्भर भारत के लिए देशवासियों को जागरूक कर रहे है।

भारत ही में निर्मित उत्पादकों को पर्वो के मौके पर खरीदे। गोकुल सिंह रावत ने कहा कि मिट्टी के बर्तन पौराणिक समय से भारतवासी प्रयोग करते चले आ रहे है। पूजा में शामिल होने वाले मिट्टी के बर्तन परम्परागत है। चाइनीज उत्पादकों की खरीदारी किसी भी सूरत में नहीं करनी चाहिए। देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सभी सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *