कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रदान दिए प्रमाण पत्र

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 फरवरी। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सौजन्य से संचालित 6 माह के कंप्यूटर प्रशिक्षण में राधिका ने प्रथम, रोहित रस्तोगी ने द्वितीय, रिया जैन ने तृतीय व सन्धया चैहान ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी छात्र छात्राओं को संस्था की और से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा.इला त्यागी व विशिष्ट अतिथी एडवोकेट शिवम मेहता ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बैच के 45 अन्य छात्र छात्राओं को भी अंकपत्र प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देने में आई.पी.एस. के चेयरमैन सुशील कुमार चौधरी, मुख्य शिक्षक चेतन वशिष्ठ, रोहित रस्तोगी व वंशिका वशिष्ठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता ने कहां कि जीवन का पथ बहुत अमूल्य है। समाज को एक दिशा देने के लिए शुरुआत करनी ही होगी। सामाजिक व आर्थिक रूप पिछड़े प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उनके पैरों पर खड़ा करने की सोच के साथ ट्रस्ट द्वारा आई.पी.एस. के सहयोग से प्रयास किया गया।

आई.पी.एस. के चेयरमैन सुशील चौधरी ने कहा कि शिक्षण संस्था में गरीब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें इंग्लिश स्पीकिंग व अन्य कोर्स भी भविष्य में कराए जाएंगे। संस्था का रहेगा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिडकुल में उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम में आदित्य, अभय, रेनू, फरीन, अंजलि, मानसी, पूजा, काजल, रिया, वंश, स्वाति, तनु, मनोरमा, गायत्री, श्रुति, आशी, खुशी, अनुष्का, जया, रितिका, मुस्कान, सना, श्रुति आदि छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुतु किये। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रामेश्वर गौड, महासचिव डा.उपेंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा, एडवोकेट रजत जैन, अनुज सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी, संजय गुप्ता, संजय, मोहित, नीतू वर्मा, रागिनी, विपिन सैनी, नागेंद्र सिंह, राजेंद्र जिंदल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *