विधायक रवि बहादुर ने किया नवनिर्वाचित उपप्रधानों को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 20 फरवरी। ग्राम दिनारपुर के नवनिर्वाचित उप प्रधान परमजीत सिंह और हजारा ग्रांट से निर्विरोध उप प्रधान चुने गए जुबेर रावत का विधायक रवि बहादुर ने फूलमाला पहनाकर अैर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप प्रधान परमजीत सिंह ने ग्राम दिनारपुर की समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जंगली जानवर फसलों को उजाड़ रहे। कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया। लेकिन कुछ नहीं हो रहा। पिछले पांच दशकों से गांव में जानवरों का खतरा बना हुआ है।

केबिनेट मंत्री कॉलोनियों को सुरक्षा देने की बात तो कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार की बहुत आवश्यकता है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि उप प्रधान गांव के विकास में सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। गांव का विकास प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार युवाओं को गांव की बागडोर सौंपी जा रही है। युवाओं का राजनीति में आना देश के लिए बहुत अच्छा है। उप प्रधान जुबेर रावत ने कहा कि विधायक रवि बहादुर गांव में विकास कार्य कर रहे हैं। उनके साथ मिलकर ही क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए वह कार्य विधायक द्वारा 11 महीने में सड़क, हैडपंप, पुलिया आदि के कार्य गांव में करवाए गए। इस अवसर पर उप प्रधान परमजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, परगट सिंह, गुरबख्श सिंह, लक्ष्मण सिंह, जोधवीर सिंह, साजिद प्रधान, नदीम, आलम, डा शमशीद, हामिद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *