गरीब, दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाला दल है कांग्रेस-यशपाल आर्य

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाली पार्टी है। विधायक रवि बहादुर के संयोजन में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुूए उन्होंने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ देकर राहुल गांधी को मजबूत करने का कार्य करें और बहकाने वाले लोगों से बचें। दलित युवा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को मजबूत करने का काम करेंगे। विधायक ज्वालापुर इंजी रवि बहादुर ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है और लोग अब परिवर्तन चाहते हैं।

कांग्रेस सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है इसलिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीरेंद्र रावत का चुनाव नही है यह चुनाव हरीश रावत और आप सबका है। आप सब यह चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दस साल से सांसद को बदल दिया। भाजपा को मौजूदा सांसद का टिकट इसलिए काटना पड़ा क्योंकि उन्होंने पिछले दस सालों में कोई कार्य नहीं किया। अब जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है वे चार साल मुख्यमंत्री रहे। लेकिन उन्होंने भी कोई कार्य नही किया। भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग आदि संस्थाओं को लगाकर झूठे केस में लगाकर जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि आज युवा बेरोजगार हैं।

मंहगाई चरम पर है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रस नेता किरणपाल बाल्मिीकि, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चैधरी, मदन बाबू, राव जुबेर, रोहताश बर्मन, योगेश कर्णवाल, सागर, राजेन्द्र, सुमित, सागर बेनीवाल, महरूफ सलमानी, रब्बन अली, शहजाद अली, जोनी प्रधान, मंजीत सिंह प्रधान, लाड़ी प्रधान, गुरुदेव, अमित कुमार, रोहित, अर्जुन कर्णवाल आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *