कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लगाया रोजगार देने में विफलता का आरोप

Politics
Spread the love

अमरीश

रोजगार की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार-संजय पालीवाल

हरिद्वार, 12 सितम्बर। महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में विफलता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार दो या गद्दी छोड़ो‘ के नारों के साथ भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री से रोजगार के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की।

https://youtu.be/LtYcR45QpUs

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि साढ़े तीन साल क कार्यकाल में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। रोजगार के अभाव में उनके परिवार भूखे मर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश के अंदर कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा, सब को रोजगार मिलेगा। लेकिन वास्तविक स्थिति घोषणा के बिल्कुल विपरीत है। मुख्यमंत्री को इस पर श्वेत पत्र जारी कर जनता को बताना चाहिए कि सरकार ने अब तक कितने युवाओं को रोजगार दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में बड़ी तादाद में विभागों में पद रिक्त हैं।

लेकिन भाजपा सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में युवा बेरोजगार के लिए भटकते रहे। सरकार ने बेरोजगार भत्ता देने की बात कही थी एक भी बेरोजगार को आज तक भत्ता नहीं मिला। रोजगार सहित तमाम मुद्दों पर विफल हो चुके मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है। उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि युवा रोजगार के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। परंतु इस सरकार में लोगों के सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं।

रोजगार नहीं मिलने पर युवा आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है। लेकिन गूंगी बहरी सरकार से युवाओं को सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। पूर्व विधायक रामयश सिंह व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही बेरोजगारों को रोजगार या बेरोजगार भत्ता उपलब्ध नहीं कराती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन कर सरकार को इस्तीफा देने पर मजबूर किया जाएगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व पार्षद सुहैल कुरैशी ने कहा कि जब से भाजपा प्रदेश की सत्ता में आसीन हुई है। एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली। सरकार रिक्तियां निकालें ओर बेरोजगारों को रोजगार दे।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, चौधरी बलजीत सिंह, शुभम अग्रवाल,र वि कश्यप, शैलेन्द्र एडवोकेट, जटाशंकर श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, बी.एस.तेजियान, कैलाश प्रधान, दिनेश पुंडीर, अंजू द्विवेदी, नईम कुरैशी, हाजी रफी खान, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद सहाबुद्दीन, पार्षद जफर अब्बासी, तहसीन अहमद, सुभाष कपिल, श्याम सिंह, पुनीत कुमार, शफकत अली, सुनील कड़च्छ, आकाश भाटी, शाहनवाज कुरैशी, विशाल राठौर, अनिल शर्मा, दिग्विजय सिंह यादव, हरिशंकर प्रसाद, शाहनवाज खान, विजय सिंह सैनी, प्रमोद धीमान, सतीश दुबे, अमित चंचल, धूम सिंह सैनी, हरद्वारी लाल, रोहित मेहरा, बलवंत शर्मा, सनी मल्होत्रा, महेंद्र सिंह,वेद रानी, तेजपाल सिंह, शमीम अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *