सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के नेतृत्व मे थामा कांग्रेस का दामन

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 13 सितम्बर। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव रानीमाजरा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। रोजगार की तलाश में युवा भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर सरकार युवाओं को केवल सुनहरे सपने दिखा रही है।

जबकि वास्तविक स्थिति अलग है। रोजगार देने में विफल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। युवा भाजपा की देश विरोधी नीतियों को पहचान चुका है। देश में बेरोजगारी के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है। रोजगार के अभाव में लोग परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने में भी असमर्थ हो रहे हैं। जनता को बड़े बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आए पीएम मोदी वादे पूरे करने में नाकाम रहे हैं।

बैठक के दौरान महासचिव छोटू जयंत, जिला मंत्री सोहनलाल, जिला संगठन मंत्री भावना अंजली, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व मे ग्रामीण क्षेत्र से रवि कटारिया चुड़ियाला, मोहन सिंह, सरदार बल्लग सिंह, ऋषिपाल सैनी,  कामेश चौहान, तीरथ पाल, नकली सैनी,  नीतू चैहान,  सुभाष, मंगता,  पंकज, पंडित अभिषेक, दिनेश कश्यप, जोगिंदर कश्यप, विशाल चौहान, अनिल चौहान,  शुभम चौहान, आकाश चौहान,  हर्ष चौहान, नीरज कुमार, आशु, कुलदीप, अभिषेक, सनी भाटिया, दीपक कर्णवाल, रितिक कुमार, रोहित कुमार, परमजीत कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार, नितिन धीमान आदि सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल हो गए। 

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *