श्री राम और हनुमान की कृपा से भारतीय सेना देगी चीन को माकूल जवाब-स्वामी नवलकिशोर दास

Haridwar News Politics
Spread the love

कमल खड़का

भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने को हनुमंत धाम में किया गया हवन यज्ञ 

हरिद्वार, 19 जून। भूपतवाला स्थित हनुमंत धाम में विश्व शांति व भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए श्रीमद्भागवत कथा का पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर हनुमंत धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व के कल्याण की कामना करती है। लेकिन चीन ये न भूले की भारत के एक हाथ में शास्त्र है तो दूसरे हाथ में शस्त्र। भारत शास्त्र सुनना जनता है तो शस्त्र उठना भी। उन्होंने कहा कि अब 1962 वाला भारत नहीं है। ये नए युग का का भारत है। समय आने पर भगवान श्रीराम व हनुमान की कृपा से भारत की सेना चीन की सेना को माकूल जबाब देगी और उस जवाब को सम्पूर्ण जगत देखेगा।

महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि चीन ने कायरतापूर्ण कदम उठाकर निहत्थे सैनिकों पर वार करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। भारतीय सेना विश्व की सभी सेनाओं से मजबूत और बलशाली सेना है। भारतीय सेना का पराक्रम किसी से छुपा नही है। देश के प्रधानमंत्री को चीन को माकूल जवाब देना चाहिए। हवन यज्ञ में महन्त विष्णु दास महाराज, महंत प्रेमदास महाराज, महंत राम रतन दास महाराज, महंत धर्मदास, महंत राजकुमार, महन्त श्यामदास, महन्त रघुवंश पुरी महाराज, महन्त अवध बिहारी दास, पंडित केशव झा, अनूप दुबे, मोहित, अजय सुयाल, निखिल बिजलवान, मास्टर सतीश शर्मा, भूरा यादव, गोपाल आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *