कोरोना काल में मनोयोग से सेवा कार्यो में जुटे हैं एनएसएस स्वयंसेवी-एसपी सिंह

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 9 जून। जिला नोडल अधिकारी बनाए गए एनएसएस के जिला समन्वयक डा.एसपी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में एनएसएस स्वयंसेवी पूरे मनोयोग से सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में विभिन्न इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, संस्कृत महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में 3900 एनएसएस स्वयंसेवी छात्र हैं। लॉकडाउन के समय शासन के निर्देशानुसार स्वयंसेवी छात्र और छात्राएं अपने घरों पर रहकर मास्क तैयार कर बांट रहे हैं। स्वयंसेवी प्रशिक्षण एवं रजिस्ट्रेशन, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ अपने छोटे भाई बहनों को पढ़ा भी रहे हैं। एसपी सिंह ने बताया कि 50 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक करने के साथ 9 हजार मास्क तैयार कर वितरित कर चुके हैं।

स्वयंसेवियों द्वारा आयोग्य सेतु एप डाउनलोड करने में भी लोगों की मदद की जा रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी निवास पर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा स्वनिर्मित तीन हजार मास्क जिलाधिकारी सी. रविशंकर को उपलब्ध कराए गए। इस दौरान रेडक्रॉस सचिव डा.नरेश चैधरी, डीएवी के प्रधानाचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज कपिल, अध्यापिका श्रीमती पूनम कक्कड़ स्वयंसेवी छात्र शौर्य मदान, सानिया अग्रवाल, मेघना अरोड़ा, जानवी सिंह आदि उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *