जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीती जिला अंडर-19 लीग

Sports
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 8 जून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वधान में आयोजित की जा रही जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच जिमखाना क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रुड़की के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 214 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से मान राणा 48, गौरव यादव 33, हिमांशु भारद्वाज 31 व नमन ने 28 रन का योगदान दिया।

नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की की तरफ से आर्यन सैनी व साहिल खान ने दो-दो विकेट लिए। 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम संघर्ष करते हुए 34.4 ओवर में 154 रन ही बना सकी। जिमखाना ने 60 रन से मैच जीत लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की की तरफ से अनंत सिंह ने 34, मंथन व श्रीजन राय ने 31-31 रन बनाए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गौरव यादव ने 5, हिमांशु भंडारी, वंश राठौर व हिमांशु भारद्वाज ने एक-एक विकेट लिया।

मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव यादव एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अर्जुन चैधरी को प्रदान किया गया।
मैच का शुभारंभ गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने किया। डीसीए हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल और सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर विधायक आदेश चौहान व गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का स्वागत किया।
इस दौरान आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल रहे हरिद्वार के आकाश मधवाल व आरसीबी बेंगलुर के सदस्य राजन चैधरी को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ जिला हरिद्वार के विभिन्न वर्गों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले अंडर 25 सीके नायडू टीम के सदस्य मनीष गौड, बीनू मानकड अंडर-19 टीम के सदस्य सोहेल, रूद्र प्रताप सिंह, अनिकेत रहाल, विजय मर्चेंट अंडर 16 टीम के सदस्य शोभित प्रजापति, गौरव यादव व अजय कुमार, अंडर 14 टीम के सदस्य शौर्य चौहान, साकेत चौहान व साद खान, अंडर 19 बालिका टीम की सदस्य शगुन चौधरी, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के कोच अवतार सिंह को भी पुरस्कृत किया गया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार के उदीयमान खिलाड़ी आकाश मधवाल व राजन चैधरी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस व आरसीबी टीम के साथ खेलते हुए अपने प्रदर्शन से हरिद्वार व उत्तराखंड का नाम पूरे भारत में रोशन किया। दोनों ही खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। फाइनल मैच की अंपायरिंग राहुल गुप्ता व योगेश कुमार एवं स्कोरिंग की भूमिका स्वतंत्र कुमार चैहान ने निभाई।
इस अवसर पर विकास गोयल, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मिथिलेश चैहान, आॅब्जर्वर चंद्रमोहन, आॅब्जर्वर कुलदीप सिंह असवाल, अवतार सिंह, ग्राउंड इंचार्ज धर्मवीर व परकेस, अनिल खुराना, ललित सचदेवा, अंकेश भाटी, गौरव बड़थ्वाल, परकेस, पंकज शर्मा, देवेंद्र कुमार, संजीव चैधरी, कुंवर हातिम, राहुल गुप्ता, योगेश, स्वतंत्र कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, मनजीत कुमार, मिंटू कुमार, अश्वनी कुमार मौर्य, अंशुल बिष्ट, देव सेठी, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *