पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग

Sports
Spread the love

अमरीश


जिमखाना क्रिकेेट एकेडमी, आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंग ने जीते मैच
हरिद्वार, 1 मई। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग में वीर शौर्य व वीजी क्रिकेट मैदानों पर खेले गए मैचों में जिमखाना क्रिकेेट एकेडमी, आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंग ने अपने-अपने लीग मैच जीते।
राईजिंग स्टार के साथ मैच में जिमखाना ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 207 रन बनाए। जिसमें कार्तिक दीक्षित ने सर्वाधिक 91, अजय कुमार 27, हिमांशु भारद्वाज ने 35 रन का योगदान किया। राईजिंग स्टार की तरफ गेंदबाजी में राधेश्याम व अनिकेत रहाल ने 2-2, आकाश प्रजापति ने 4 विकेट लिए। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राईजिंग स्टार की टीम 130 रन ही बना पायी।

जिमखाना ने 77 रन से मैच जीत लिया। राईजिंग स्टार की तरफ से अनुज गिरी ने 37 व राहुल ने 32 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से अमनदीप ने 4, रोनित कश्यप ने 3, शिवांश गौतम ने 2 व अमोल ने 1 विकेट लिया।
आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब व डीपीएस एकेडमी की टीम के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस एकेडमी की टीम 61 रन बनाकर आॅल आऊट हो गयी। आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब ने एक विकेट खोकर 63 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब की तरफ से मौहम्मद शोएब ने 26, मनीष भट्ट ने 17 रन बनाए। डीपीएस एकेडमी की तरफ से विद्यांश ने एक विकेट लिया।
वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रूड़की राॅयल के बीच खेले मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की राॅयल की टीम ने 114 रन बनाए। जिसमें साहिल त्यागी ने 21, सुमित ने 18 रन बनाए। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आशीष चैधरी ने 4, आकाश त्यागी ने 3, अंकित ने 2 व हसन अख्तर ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 2 विकेट पर 118 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।

वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हर्ष कुमार ने 32 व मुसर्रफ ने 34 रन बनाए। रूड़की राॅयल की तरफ से गेंदबाजी में शहंशाह आलम व सुमित ने 1-1 विकेट लिया।
रूड़की यंग व सत्यम स्पोर्टस एण्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रूड़की यंग की टीम ने 50 ओवर में 321 रन बनाए। जिसमें शिखर ने 91, आर्यन ने 103 व संजीव कुमार ने 30 रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस एण्ड क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में फरहान ने 5, मोइनुद्दीन ने 3, मौहम्मद बिलाल व प्रणव ने 1-1 विकेट लिया। 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम स्पोर्टस का कोई बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 73 रन पर आउट हो गयी। रूड़की यंग की तरफ से गेंदबाजी में संजीव कुमार ने 6, अंकित धीमान ने 2, कपिल व जयसिंह ने 1-1 विकेट लिया।
मैच में अंपायरिंग विनय कुमार, राहुल गुप्ता, अजय कुमार वैद्य, वसीम अहमद, योगेश व स्कोरिंग अग्र्रिम शर्मा एवं स्वतंत्र चैहान ने की।
इस अवसर पर इन्द्रमोहन बड़थ्वाल, सत्यनारायण सिंह, आलोक पांडे, चंद्रमोहन, मनोज कुमार, कमल चमोली, अंकित अरोड़ा, अवतार सिंह, चिराग कथूरिया गुलाब सिंह, जावेद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *