विडियो :-धर्मनगरी में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया- हेमा भण्डारी

Politics
Spread the love

तनवीर


आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाली नशे के खिलाफ रैली
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में धर्मनगरी में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा से हरकी पैड़ी तक रैली निकाली गयी। पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष , पूर्व जिला सचिव अनिल सती, पार्टी नेता संजय सैनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति देश और समाज को बर्बाद कर रही है। धर्मनगरी में अवैध नशे का कारोबार चिंता का विषय है। आप की सरकार सत्ता में आते ही नशे का कारोबार करने वालों और उनको संरक्षण दे रहे सफेदपोश नेताओ को जेल भेजने का काम करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार करोड़ो हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है।

परंतु दुर्भाग्य है कि धर्मनगरी में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शहर की गली गली में शाम होते ही महफिले सजने लगती है। जिससे महिलाओं, बहन बेटियों का निकलना दूभर हो जाता है। इनको बड़े बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। धर्मनगरी में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। पार्टी नेता संजय सैनी ने कहा कि आज का युवा रोजगार चाहता है।

लेकिन रोजगार देने के बजाए युवाओं को नशे में धकेला जा रहा है। देवभूमि में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति राज्य के लिए ही नही बल्कि देश के लिए भी खतरा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण दुबे और गगन वर्मा में बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियो ने युवाओं को केवल वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है। जिला उपाद्यक्ष युवा मोर्चा संजू नारंग और युवा नेता अर्जून सिंह ने रैली में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवाओं का रुझान तेजी से आप पार्टी की और बढ़ रहा है

इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजय सैनी, तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, यशपाल चौहान, संजू नारंग, नरेंद्र कोरी, मयंक गुप्ता, गुरु कार्तिक, रोहित कश्यप, सुरेश ठाकुर, अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार, सोमवीर, पवन, वीरेंद्र, कुमार, किरण दुबे, शाह अब्बास, ललित गुज्जर, विनीत, रवि, सोनू, गुलशन, तेजस्वी, अमन, विशाल, कमल, सचिन, धर्मपाल, अजय, संगम, आशीष, राशिद, अमजद, अमर, संजय, आशीष, विकासनगर, तालिब, सुगलाल, दीपक, सिकंदर, घनश्याम तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, बबलू, साजिद, रिजवान, नरेश, मणिलाल, राजू, पुष्कर, गौरव, निर्वाण, वाजिद, मयंक, कुलदीप, नदीम ऋषि सिंह, अकरम, एहतेशाम जैदी, मिठ्ठनलाल आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *