वैश्य समाज ने किया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रोशन अग्रवाल का स्वागत

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 12 दिसम्बर। वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रोशन अग्रवाल के हरिद्वार पहुंचने पर शिवमूर्ति स्थित होटल में फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रोशन अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास में वैश्य समाज ने हमेशा ही योगदान किया है।

राजनीतिक व सामाजिक हिस्सेदारी को प्राप्त करने को समाज को संगठित व एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रोशनलाल अग्रवाल ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में अपना योगदान अवश्य करें। एकता के बल पर ही संगठन अपने अधिकारों की प्राप्ति कर सकता है। संगठन के प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रोशनलाल अग्रवाल वैश्य समाज के हितों में अपना योगदान दे रहे हैं। समाज के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

राजनीतिक व सामाजिक हक को प्राप्त करने के लिए संगठित होकर ही प्रयास करने होंगे। पूर्व मेयर मनोज गर्ग व संजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वैश्य समाज देश सेवा को लक्ष्य मानकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहा है। संचालन कर रहे अशोक अग्रवाल व अरविन्द अग्रवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वैश्य बंधु समाज लगतार सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहा है।

इस अवसर पर शशी अग्रवाल, रीतु तायल, उर्मिला अग्रवाल, रीतु गोयल, रामनिवास गोयल, अजय अग्रवाल, विनित अग्रवाल, जयभगवान गुप्ता, श्रवण अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, प्रशांत मेहता, नितिन मंगल, संजय गुप्ता, योगेश, मनीष गुप्ता, हितेश अग्रवाल, गगन गुप्ता, संजय अग्रवाल, मुकेश गोयल, कपिल, अजय जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *