तनवीर
हरिद्वार, 30 अक्तूबर। मध्य हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को मिठाई एवं उपहार भेंट कर बधाई दी गयी। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी को दीपावाली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार जिले के पत्रकारों की एकमात्र ऐसी संस्था है जो पत्रकार हित में अग्रणीय रहकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है।
फील्ड में कार्य करते हुए उनके सामने अनेक तरह की दिक्कत एवं परेशानियां आती हैं। लेकिन पत्रकार किसी भी चीज की परवाह किए बिना अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से समाज को आईना दिखाने का काम करता है। जिले भर से सभी धर्म के पत्रकार एक छत के नीचे इकट्ठा हुए और अपनी खुशियां एक दूसरे के साथ साझा की। इस कार्यक्रम से देश दुनिया में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश प्रसारित होगा। महामंत्री अनिल बिष्ट व केशव चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल अग्रवाल, अशोक पांडे, अनिल बिष्ट, मुमताज आलम खान, नौशाद खान, केशव चौहान, गणेश भट्ट, मनोज ठाकुर, राजू कुमार, राकेश वर्मा, मनोज कश्यप, संजय बंसल, सनोज कश्यप, नीरज छाछर, सद्दाम हुसैन, कमल शर्मा, मुनव्वर कुरैशी, चंद्रशेखर गोस्वामी आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे।