लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

एक बजे तक सड़कों पर छा रहा सन्नाटा

हरिद्वार, 11 अप्रैल। लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती भी दिखायी जा रही है। उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों में सुबह से ही पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुट जाते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर क्षेत्र के लोगों से अपने घरों से बाहर ना निकलने की अपील भी पुलिसकर्मियों द्वारा मार्गो पर की जा रही है। कोरोना की चपेट में आए विभिन्न वार्डो में सन्नाटा पसरा हुआ है। बफर जोन वाले वार्डो में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।

बाजारों में दुकानों के खुलने का निर्धारित समय का पालन भी पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। आवश्यक सेवाओं वाले व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान एक बजे से पहले ही बंद करने में जुट जाते हैं। विभिन्न वार्डो में पुलिस द्वारा बैरिकेट लगाए गए हैं। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश कोरोना प्रभावित वार्डो में नहीं हो पा रहा है। प्रशासन द्वारा स्वयं ही आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति को पूरा किया जा रहा है। ज्वालापुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना वायरस के चलते लोगों में डर भय का माहौल भी बना हुआ है। परिवारजन अपने बच्चों को घरों में ही व्यस्त रख रहे हैं।

कुछ परिवार तो बच्चों के संग लिडो, शतरंज, कैरम के अलावा टीवी के माध्यम से बच्चों को घरों में ही रख रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा लापरवाही भी की जा रही है। लेकिन पुलिसकर्मी सड़कों पर भटक रहे युवाओं के साथ सख्ती से पेश आ रही है। ज्वालापुर के बाजारों में सुबह के समय जरूरी सामान की खरीददारी करने के लिए लोग पहुंचते तो हैं। लेकिन आवश्यक सामग्री बेच रहे व्यापारी भी सोशल डिस्टेंसिंग व मूंह पर माॅस्क लगाने की अपील करते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। लघु व्यापारी अब गली मौहल्लों में कम संख्या में पहुंच रहे हैं। क्योंकि पुलिस द्वारा अब सख्ती करने के पश्चात ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पुलिसकर्मी समय समय पर ज्वालापुर के मुख्य मार्गो व गली मौहल्लों में लाॅकडाउन का पालन कराना सुनिश्चित कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *