इएमए कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

Haridwar News
Spread the love


चिकित्सकों का सम्मान करना समाज का दायित्व-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार, 1 जुलाई। इएमए के ज्वालापुर स्थित केंद्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट आॅफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान इ.एम.ए.के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि समाज के प्रति चिकित्सकों की सेवा एवं समर्पण व सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भारत रत्न से सम्मानित देश के महान चिकित्सक बीसी राय को समर्पित है।

डा.चौहान ने कहा कि चिकित्सक ये कभी नहीं चाहता कि समाज उसे सम्मानित करें लेकिन समाज का कर्तव्य बनता है कि जो चिकित्सक अपना पूरा समय और जीवन मरीज के स्वास्थ्य की रक्षा करने में ही लगा देता है। समाज के द्वारा उसे सम्मान दिया जाना अनिवार्य है। डा.चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवसर पर इ.एम.ए. सभी चिकित्सकों का सम्मान करती है। सभी चिकित्सक अपना दायित्व ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ निभाते हुए अपने रोगियों की सेवा करते रहें।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चैहान, डा.वीएल अलखानिया, डा.ऋचा आर्य, डा.एमएस कश्यप, डा.सीपी रतूड़ी, डा.समीर यादव, डा.कमलेश खंडूड़ी, नीलम भारती, एमटी अंसारी, डा.एसके अग्रवाल, डा.एपी अग्रवाल, डा.अशोक कुशवाहा, डा.बी.बी. कुमार, डा.अर्सलान, डा.आफाक, डा.गुलाम साबिर, डा.मनोज पंवार, डा.संजय मेहता, डा.आदेश शर्मा, डा.चांद उस्मान, डा.रासिद अब्बासी, डा.राकेश कुमार, डा.संदीप पाल, डा.विक्रम सिंह चैहान, डा.एसके भटनागर, शमा परवीन, हिना कुशवाहा, मंजुला होलकर, लक्ष्मी कुशवाहा, विनीत सहगल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *