पैगम्बर मौहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाला चादरी जुलूस

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


जगह-जगह हुआ स्वागत
पैगम्बर मौहम्मद साहब ने देश दुनिया को दिया इंसानियत का पैगाम-हाजी शादाब कुरैशी

हरिद्वार, 9 अक्टूबर। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के मौके पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के तत्वावधान में मंडी का कुंआ स्थित बाबा रोशन अली शाह दरगाह से घोड़े, बग्घी, बैण्ड बाजों व तिरंगे झण्डे के साथ भव्य रूप से चादरी जुलूस के रूप में कलियर शरीफ दरगाह में चादर ले जायी गयी। इसके पूर्व जुलूस में शामिल सोसायटी के पदाधिकारियों व अकीदतमंदों ने हरिद्वार दिल्ली हाईवे स्थित गढ़ी वाले मजार पर चादरपोशी की।

चादरी जुलूस के दौरान नाते पाक एवं कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए। सोसायटी के सदर हाजी शफी खान व सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने कहा कि देश भर में पैगम्बर मौहम्मद साहब का जन्मोत्सव हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाता है। पैगम्बर मौहम्मद साहब की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार कर समाज उत्थान में अपना योगदान दें। पैगम्बर मौहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियन एवं नेकी का पैगाम दिया। उनके दिखाए मार्गो का अनुसरण कर राष्ट्र उत्थान में योगदान करें।

पैगम्बर मौहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करते हुए इस्लाम की सच्ची राह पर चलते रहें। झूठ फरेब से बचे रहें। सच्चाई के रास्ते पर चलकर इंसानियत की खिदमत में सहयोग प्रदान करें। गरीब मिस्कीनों की मदद के लिए तत्पर रहें। हाजी रफी खान, जमशेद खान व बाबर खान ने कहा कि चादरी जुलूस प्रतिवर्ष बड़े उत्साह के साथ निकाला जाता है। ंिहंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मौहम्मद साहब ने किसी प्रकार का मनभेद, मतभेद नहीं रखा।

उनके दिखाए हुए मार्गो पर चलते हुए राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखें। गुलजार अंसारी व हाजी अतीक चौधरी ने कहा कि चादरी जुलूस में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। लंगर तकसीम किया गया। चादरी जुलूस में लोगों का जगह-जगह स्वागत किया गया।

हाजी इरफान अंसारी, मुरली मनोहर, पार्षद इसरार सलमानी, रियाज अहमद, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, शौकीन अहमद, तासीन अंसारी, सद्दीक गाड़ा, हारून अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, जफर अब्बासी, वरूण बालियान, समाजसेवी फकीरा खान ने चादरी जुलूस में शामिल अकीदतमंदों का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और कहा कि चादरी जुलूस में शामिल लोग एकता अखण्डता व भाईचारे का संदेश समाज को देते चले आ रहे हैं। पैगम्बर मौहम्मद साहब के जीवन से समाज को प्रेरणा मिलती है। पीलीभीत दरगाह के सज्जादानशीं सैय्यद बिलाल मियां चिश्ती एवं हाजी वहीद को सोसायटी के सदर हाजी शफी खान व सचिव शादाब कुरैशी ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हाजी गुलजार अंसारी, अतीक चैधरी, जमशेद खान, अब्दुल रहमान खान, आदिल कुरैशी, अनीस पीरजी, गुलबहार एडवोकेट, अनीस खान, अयान शैफी, कालू खान, जावेद अंसारी, तौफीक अंसारी, अफजाल अंसारी, बबलू खान, इलियास अंसारी, अताउर्रहमान, हारून खान, पूर्व सभासद इस्तेखार खान, इनाम खान, सुलेमान खान, अतीक खान सोसायटी के सदस्य शामिल रहे। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की और से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *