विडियो:-हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 अप्रैल। हरिद्वार में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। शहर और देहात में ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन चैन दुआएं मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी। ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। उपनगरी ज्वालापुर में ईदगाह और मुख्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी।

ईदगाह में नमाज अदा कराने के दौरान मौलाना वहीद एवं मौलाना आरिफ ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्यार और मौहब्बत से ईद मनाएं। उन्होंने कहा कि ईद पर्व खुशीयों का पर्व है। गरीब मिस्कीन परिवारों का विशेष ध्यान रखें। हिंदू, मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब का परिचय धर्मनगरी के लोगों देते आ रहे हैं।

सभी धर्म समुदाय के लोग आपस में त्यौहारों को मनाते हैं। सभी को इंसानियत का पैगाम देते हुए राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग करना चाहिए। ईदगाह कमेटी के सदर इरफान अंसारी, सचिव हाजी नईम कुरैशी ने सभी को ईद पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय परंपरांओं मे पर्वो का विशेष महत्व है।

खुशीयों के साथ ईद पर्व को मनाएं। गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दें। राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। हाजी छम्मा ठेकेठार, हाजी रफी खान, एडवोकेट फुरकान अली, छम्मन पीरजी, युनुस मंसूरी, सद्दीक गाड़ा, सरफराज गौड़, जमशेद खान, जमील गौड़ मुकर्रम अली, अफजल ख्वाजा, मुस्तफा ख्वाजा, हाजी शहाबुद्ीन, हाजी रियाज अंसारी आदि सभी ने ईद की शुभकामनाएं दी।

एडीएम बीर सिंह बुधियाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल

, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *