इंजीनियरिंग और कला के देवता हैं भगवान विश्वकर्मा-आदेश चौहान

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 17 सितंबर। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि इंजीनियरिंग और कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की आराधना से व्यक्ति के उन्नति के द्वार खुलते हैं और उद्योगों एवं व्यवसाय में निरंतर वृद्धि होती है। ज्वालापुर सुभाष नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए आदेश चौहान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवों के शिल्पी वास्तुकार शिव के त्रिशूल यमराज के काल दंड और विष्णु चक्र आदि के निर्माणकर्ता हैं।

जो अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर असीम कृपा बरसाते हैं। उनकी कृपा जिस व्यक्ति पर भी हो जाए। वह सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता है जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं एवं संपूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं। जिनसे जीवन संचालित होता है। वह सब भगवान विश्वकर्मा की देन है। इसी श्रद्धा भाव से किसी भी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते है।ं उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और साथ ही व्यापार में उन्नति और तरक्की प्राप्त होती है।

मोनू धीमान ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति के जीवन में धन धान्य और सुख समृद्धि की कोई कमी नहीं रहती है। सृष्टि की रचना में भगवान ब्रह्मा के सहयोगी भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अस्त्र और शस्त्र एवं भवन और मंदिर का निर्माण किया था। इसलिए उनकी आराधना कभी निष्फल नहीं जाती और व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

इस दौरान मंदिर के प्रांगण में हवन यज्ञ कर विश्व खुशहाली की कामना की गई और कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर दयाराम धीमान, मुनेश्वर धीमान, मोनू धीमान, नागेंद्र धीमान, प्रमोद धीमान, सचिन धीमान, समर धीमान, सोनू धीमान, दयानंद धीमान, प्रदीप भारद्वाज, पंडित दुबे, अरुण धीमान, राहुल, काका, मन्नू, मनोज धीमान, नवल किशोर, संदीप धीमान, धनपाल धीमान, अवनि शर्मा, सचिन धीमान, ज्ञानचंद धीमान, संजय धीमान, शुभम धीमान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *