3 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगा स्वतंत्रता सेनानी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

उत्तराधिकार परिवार समिति का सम्मेलन-जितेंद्र रघुवंशी
हरिद्वार, 20 जनवरी। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति के राष्ट्री महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि 3 फरवरी को नई दिल्ली में डा.अंबेडकर नेशनल सेंटर में संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से 1 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह, संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित उत्तराखंड व असल के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के प्रति सरकार के दायित्व से भी अवगत कराया जाएगा। सम्मेलन में दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रीय स्मारक की स्थापना, स्मारक में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र लगाने और उनके इतिहास को सुरक्षित रखने की व्यवस्था, शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों के दिल्ली में ठहरने के लिए शहीद सेवा सदन का निर्माण, समिति के कार्यालय की स्थापना आदि मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाएगा।

अध्यक्ष देशबंधु एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि शहीद परिवारों के आश्रितों के लिए पूर्व में लागू सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण को पुनः लागू किया जाए। संवैधानिक संस्थाओं, लोकसभा, राज्य सभा, राज्यों की विधानसभा एवं विधान परिषद, निकायों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार का प्रतिनिधत्व सुनिश्चित करने के साथ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार आयोग का गठन किया जाए। प्रैसवार्ता में वीरेंद्र गहलौत, शिवेंद्र सिंह, राजन कौशिक, नरेंद्र कुमार वर्मा, कैलाश वैष्णव, धीरज शर्मा, नवीन शरण, निश्चल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *