महात्मा गांधी का अहिंसा का सिद्धांत पुरी दुनिया के लिए बना मिसाल-फुरकान अली एडवोकेट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस तरह से अहिंसा का पालन करते हुए आजादी की लड़ाई लड़ी वह पूरी दुनिया में एक मिसाल बन गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत की बदौलत ही अंग्रेज घुटने टेकने और भारत से भागने पर विवश हुए।

महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत की पूरी दुनिया ने सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी देश की उन्नति में अहम योगदान रहा है। सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री ने ही जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया, सादगी से जीवन जीने वाले लाल बहादुर शास्त्री सच्चे गांधीवादी नेता थे। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के प्रदेश सचिव अरबाज अली ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सबको महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने की जरुरत है। समस्त मानव जाति के लिए कल्याण के लिए अहिंसा का मार्ग अति आवश्यक हैं।

श्रद्धांजलि देने वालो मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाकिर सलमानी, निसार अब्बासी, मोनू अंसारी, फुरकान अली गाड़ा, मोहम्मद सलीम, इरफान शाह, सुल्तान अहमद खान, विनोद चैहान, आसिफ हुसैन, आयान, मासूम अली गाड़ा, नदीम, पवन, उमर फारूख, मौ.फैसल, परवेज, गुलाम रसूल, आरिफ खान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *