पुलिस ने कराया राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन

Social
Spread the love

राजेश

हरिद्वार, 29 मार्च। लाॅकडाउन में तीन महीने का राशन लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लगातार भीड़ उमड़ रही है। कई जगह भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। राशन लेने की हड़बड़ी में लोग सोशल डिस्टेंश का पालन भी नहीं कर रहे हैं। जरूरी सामान की दुकानें खोले जाने का समय बढ़ाए जाने से किराना, दूध, दवा आदि की दुकानों पर अब हड़बड़ी वाले हालात नहीं है। लेकिन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से तीन महीने का राशन लेने के लिए लोग बेहद हड़बड़ी दिखा रहे हैं। हालांकि सस्ता गल्ला दुकानदार सभी को राशन दिए जाने की बात कहकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं। लेकिन हर कोई पहले राशन लेना चाहता है। जिससे लोगों में आपाधापी मची हुई है। रविवार को मौहल्ला कड़च्छ स्थिति राशन की दुकान पर राशन लेने आए लोगों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।

राशन डीलर सतेंद्र कुमार व क्षेत्र के समाजसेवी मेहरचंद ने पुलिस का सहयोग करते हुए बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाया। मेहरचंद ने लोगों को समझाते हुए कहा कि धैर्य ना खोयें। राशन लेने के लिए जल्दबाजी ना दिखाएं। सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी जरूरी है। राशन डीलर सतेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से राशन की सभी दुकानों पर पर्याप्त स्टाक उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक कार्ड धारक को राशन मिलेगा। सभी उपभोक्ताओं का इसमें सहयोग करना चाहिए। तमाम दुकानों पर आ रही इस तरह की स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने सभी थाना क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रानीपुर, टीबड़ी, ज्वालापुर, हरिद्वार, कनखल समेत तमाम दुकानों के सामने गोले बनाकर राशन लेने आए लोगों को निश्चित दूरी पर खड़ा किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *