थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज को किया सम्मानित

Haridwar News Social
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार, 7 अप्रैल। शिवमपुरम कालोनी के क्षेत्रवासियों ने कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज व पुलिस टीम का फूलमालाएं पहनाकर लाॅकडाउन में डयूटी करने पर सम्मानित किया। इस दौरान आंचल सैनी ने थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज को तिलक लगाकर डयूटी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने पर बधाई दी। विमल सैनी ने कहा कि देश दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। लेकिन धर्मनगरी की जांबाज पुलिस खतरे की इस घड़ी में भी समर्पित भावना से अपने कामों को अंजाम दे रही है। पुलिस की सक्रियता से लाॅकडाउन की घोषणा सफल हो रही है। लोगों को कोरोना वायरस के प्रति भी सचेत करने का काम पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

समय समय पर कालोनियों बस्तियों में लाॅउडस्पीकर से समझाने बुझाने का प्रयास भी पुलिस के कर्मचारियों द्वारा किया जाना जनता हित में है। विमल सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन कराने में पुलिस निर्णायक भूमिका निभा रही है। यश चौहान व रविन्द्र सक्सेना ने कहा कि लाॅकडाउन का पालन सभी को करना चाहिए। पुलिस का सहयोग जनता को करना होगा। तभी दिए गए निर्देशों का पालन भी किया जा सकता है। अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी अपनी डयूटी निभा रहे हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों का सम्मान व हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है। आंचल सैनी ने कहा कि जगह जगह पुलिस तैनात है।

कोरोना वायरस के खतरे के चलते भी अपनी डयूटी ईमानदारी से कर रही है। लोगों के साथ मित्रता का व्यवहार भी किया जा रहा है। भोजना खाने की आवश्यकताओं को भी पुलिस जुटी हुई है। थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने शिवमपुरम कालोनी निवासियों को कोरोना वायरस से सचेत करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने घरों में ही रहना है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तो कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ ना लगाएं। दुकानों पर सामान खरीदने के समय भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

विकास भारद्वाज ने कहा कि सड़कों पर गरीब निसहाय लोगों की मदद भी पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने सभी को घरों रहने की अपील की। जागरूक नागरिक ही कोरोना को दूर भगाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष व टीम का स्वागत करने वालों में अशोक कुमार, डा.आशीष, रविन्द्र सक्सेना, यश चौहान, अखिल गुप्ता, चिराग सैनी, विमल सैनी, आंचल सैनी, ऋषभ सैनी आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *