घर बैठे मिलेगी दवाएं

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर

हरिद्वार, 2 अप्रैल। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन में मरीजों को आसानी से दवाएं मिल सकें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाईन नंबर जारी किया है। जारी किए गए नंबर-9997993191 पर संपर्क कर मरीज घर बैठे ही दवा मंगा सकते हैं। कोरोना संकट के चलते देशभर में लाॅकडाउन घोषित है। हरिद्वार में भी प्रशासन ने बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलने की हिदायत दी है। इसमें ज्यादातर लोग दवाइयों के लिये घर से बाहर निकल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की इस समस्या का निदान करते हुये दवाईयों की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ये कदम उठाया है।

जिससे मरीजो को काफी राहत मिल रही है और लोग कम से कम घर से बाहर निकल रहे है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया इसके लिये शहर के 26 मेडिकल स्टोरों को चिन्हित किया है। जो कि 24 घंटे इस सेवा में लगे हुये है। ऑनलाइन दवा मंगाने के लिये लिये कस्टमर को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा।

प्रशासन की इस पहल पर मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है। दवाओं की होम डिलीवरी शुरू होने से लाॅकडाउन का ठीक तरह से पालन करने में भी मदद मिलेगी और लोग कम से कम घर से बाहर निकलेंगे। जिससे वो भी सुरक्षित रहेंगे और लोगो को भी सुरक्षित रखेंगे। मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गर्ग का कहना है कोरोना से बचाव के लिये हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग लोगो के लिये सराहनीय कार्य कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *