अजीतपुर ग्रामवासियों ने किया पुलिसकर्मियों व पत्रकारों को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 29 अप्रैल। अजीतपुर ग्रामवासियों ने कोरोना वारियर का सम्मान करते हुए पुष्पवर्षा कर पुलिस टीम व जिला प्रैस क्लब व लक्सर प्रैस क्लब के पत्रकारों को सम्मानित किया। ग्राम प्रधान मायाराम व पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से पुलिस टीम व पत्रकारों को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए।

अजीतपुर ग्रामवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मूंह पर मास्क लगाकर कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं पर जमकर पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर प्रधान मायाराम ने कहा कि पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी कोरोना की इस जंग में अपना भरपूर सहयोग धर्मनगरी की जनता को दे रहे हैं। कोरोना के खतरे से बेपरवाह कर समाज हित में दिया गया यह योगदान हमेशा ही प्रासंगिक रहेगा। पुलिस प्रशासन लगातार सामाजिक सेवाओं में भी अपना योगदान दे रहा है। महिलाओं व बच्चों में वृद्धजनों की सेवा में तत्पर पुलिसकर्मी सही मायने में कोरोना वारियर हैं।

इस जंग में जिसका भी सहयोग किया जा रहा है। वह देश का सच्चा योद्धा है। पूर्व प्रधान नरेंद्र प्रधान ने कहा कि पत्रकार समाज भी समाज को कोरोना के संकट से जागरूक करता चला आ रहा है। विकट परिस्थितियों में भी अपनी लेखनी के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना जैसे संक्रमण के लिए सचेत करना जनता को उनके योगदान देने के उत्साह को भी अखबारों के माध्यम से पत्रकार समाज दर्शा रहा है। नरेंद्र प्रधान ने कहा कि पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व नगर निगम के कर्मचारी कोरोना वारियर हैं। समाज को उनका सम्मान अवश्य करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *