हमारी पहचान गरीबों को पहुंचा रही मदद-तनिष्क मारवाह

Social
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 7 अप्रैल। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा “हमारी पहचान “को वालंटियर के तौर पर हरकी पैड़ी, रोड़ी बेलवाला, चण्डीघाट क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए नामित किया। हमारी पहचान एनजीओ की ओर से लाॅकडाउन के दौरान निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्य किया प्रारंभ किया गया है। हमारी पहचान के अध्यक्ष तनिष्क मारवाह ने कहा कि वालंटियरों द्वारा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री पहंुचायी जा रही है।

गरीब असहाय निर्धन परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। विकास प्राधिकरण के अधिकारी कार्य योजनाएं बनाकर लाॅकडाउन में सेवा के कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। आपसी सहयोग से ही इस संकट को दूर किया जा सकता है। लाॅकडाउन के कारण धर्मनगरी के अनेकों क्षेत्रों में स्थानीय व बाहर के यात्री भी फंसे हुए हैं। ऐसे में भोजन व खाद्य सामग्री की आवश्यकता को पूरा करने की भरपूर कोशिशें की जा रही हैं। जरूरतमंदों को सहायता प्राप्त हो। इसको लेकर हमारी पहचान के सदस्य अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। हरकी पैड़ी रोड़ी बेलवाला, चण्डी घाट आदि क्षेत्रों में बेसहारा निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गयी। आगे भी विभाग के सहयोग से यह अभियान जारी रहेगा।

अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि हमारी पहचान एनजीओ को विभिन्न घाटों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है। प्रशासन अपनी ओर से भरपूर कोशिशें कर रहा है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे। जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। लाॅकडाउन का भी पालन किया जाना जरूरी है। लोग अपने घरों पर रहें। कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है लेकिन लोगों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान रितिक कुमार, नमित गोयल, आर्यन अरोड़ा, अमन नैय्यर, आकाश ढल्ला, स्पर्श कुमार आदि मौजूद रहे।

—————————– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *