पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने सेनेटाइजर व माॅस्क वितरित किए

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 7 अप्रैल। वार्ड नं.31 के पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर व माॅस्क वितरित किए। रविदास मोहल्ला कनखल, ज्ञान लोक कॉलोनी, हिमगिरी कॉलोनी, नई बस्ती में भाजपा पार्षदों द्वारा वार्डो में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के दिशा निर्देश से वार्डों में सफाई अभियान और लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले रहा है। लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

सेनेटाइजर माॅस्क का प्रयोग सभी को करना चाहिए। अपने घरों में रहें। घरों से बाहर ना निकलें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें। लाॅकडाउन ही कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए सबसे सशक्त माध्यम है। सभी को लाॅकडाउन का पालन करना चाहिए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक लगातार जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वार्डो में सफाई अभियान, दवाई छिड़काव भी किया जा रहा है। राधेकृष्ण शर्मा ने कहा कि राजनीति से उपर उठकर सभी को गरीब असहाय निर्धन परिवारों की मदद करनी चाहिए। संकट के इस दौर में मिलजुल कर ही कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है। पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने सैकड़ों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर तथा मास्क वितरित कर अनेकों जानकारियां भी प्रदान की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *