हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने जीता मैंच, जिला सीनियर क्रिकेट लीग लकसर क्रिकेट एकेडमी को 55 रन से हराया

Sports
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 8 जनवरी : जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने लकसर क्रिकेट एकेडमी को 55 रन से हराकर लीग चैंपियनशिप जीत ली। सोमवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब टीम ने 38 ओवर में 8 विकेट पर 257 रन बनाए। जिसमें अंशुल सिंह 37, जागृत 45, अर्जुन चैधरी 48, अभिषेक नेगी 45, लव कांबोज 25, विशाल सैनी ने 26 रन का योगदान किया। लकसर क्रिकेट एकेडमी तरफ से गेंदबाजी में शिवम गुप्ता 4, विमल शर्मा 2 और अंकित ने 1 विकेट लिया।

258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर क्रिकेट एकेडमी की टीम 37 ओवर में 202 रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 55 रन से शानदार जीत हासिल कर लीग चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवम गुप्ता 42, अमन वर्मा 35, अजय यादव 27, शिवम शर्मा ने 23 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में नवीन कुमार 3, विशाल सैनी, लव कांबोज व अर्जुन चैधरी ने 2-2 विकेट लिए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब के आॅलराउंडर को मैन आॅफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग योगेश व मौहम्मद शाहनवाज, स्कोरिंग देव सेठी व परकेश चैहान ने की।
मुख्य अतिथी सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने विजेता टीम एचसीसी को ट्राफी और अर्जुन चैधरी को मैन आॅफ द मैच और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास गोयल व ललित सचदेवा ने उपविजेता टीम लकसर क्रिकेट एकेडमी को रनर अप ट्राफी प्रदान की। लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरूस्कार एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मोहम्मद सुहेल को बेस्ट बाॅलर एवं लकसर क्रिकेट एकेडमी के आॅलराउंडर विमल शर्मा को मैन आॅफ द सीरिज का पुरूस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथी ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि हरिद्वार में प्रतिभाओं की कमी नहीं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने से अनेक क्रिकेेट प्रतिभाएं उभर कर सामने आयी हैं और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, ललित सचेदवा, चंद्रमोहन, कुलदीप सिंह असवाल, मनोज कुमार ने बुके और स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथी ओमप्रकाश जमदग्नि का स्वागत किया।
इस अवसर पर अंकित मेहंदीरत्ता, संजीव चैधरी, मनीष भट्ट, जानआलम, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार अहलावत, जावेद नदीम, फैजल रिजवी, नीरज कुमार, विपिन कुमार, धर्मवीर, राहुल गुप्ता, रोहित सैनी आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं.9-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते मुख्य अतिथी व एसोसिएशन के पदाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *